________________
शब्दार्थ सूची
अवहेलना - नमानना, टाल दिया जाना पर्याप्त-काफी आरम्भ-शुरू
परिभाषा-तारीफ इन्दराज-लिखा होना, दर्ज होना
पैदाइश का रजिस्टर-जिसमें लड़का या इन्डियन-हिन्दुस्थानी
लड़कीके पैदा होने पर सरकारी तौरसे इस्तगासा-फौजदारीकी नालिश या दावा
लिखा जाता है उपदफा-दफाके भीतरका अङ्क
प्रसङ्ग-सम्बन्ध उल्लेख-जिकर, वर्णन
प्रदेश-सूबा एक्ट--कानून
प्रस्ताव-तजवीज कारावास--जेलखाना
प्रयोग-काममें लेना, इस्तेमाल कौन्सिल-कानून बनाने वाली सभा
बच्चा-१८ वर्षसे कम लड़का और १४ वर्षसे खारिज-रद्द करना, निकाल देना
कम लड़की गर्वनर जनरल~~भारतले बड़े लाट साहब बरी-छूट जाना, मुक्त होना गैरमनकूला जायदाद --स्थायी सम्पत्ति, स्थावर । बाल-बच्चपनकी उम्र चूंकि-गोकि
ब्रिटिश भारत-दिन्दुस्थानमें जहां जहां अंग्रेज़ी जमात-समुदाय
राज्य है रियासतोंको छोड़कर जन्मपत्र-जायचा, कुण्डली
भारतीय-हिन्दुस्थानी डिस्ट्रिक्ट-जिला, मण्डल
मनकूला जायदाद-अस्थावर सम्पत्ति, हट डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट-जिला मजिस्ट्ट
सकने वाली जायदाद तरीका-प्रकार, तरह
महत्व-श्रेष्ठत्व, बड़प्पन, दफा-अङ्क, धारा
मीटिंग-सभा, अंजुमन, जल्सा दण्ड-सजा
मुआविज़ा-बदलाव दस्तावेज-मुचलका, जमानतकी लिखित
मुल्जिम-अभियुक्त, जिसने अपराध किया हो नाबालिग-१८ वर्षसे कम उम्र का लड़का या
मुस्तगीस-फौजदारीमें दावा करने वाला लड़की
रिहा-छोड़ दिया जाना निगरानी--प्रायः हाईकोर्टमें उन मामलों में
लेजिस्लेटिव असेम्बली-बडी व्यवस्थापिकासभा होती है जिनसे अपील नहीं होता था
विवाह-शादी किसी वजहसे अपील न हो सकती हो
विशेष-खास निर्धारित-बनाया जाना
विस्तार-फैलाव निम्न-नीचे, जैलमें
व्यवस्थापिका सभा-लेजिस्लेटिव असेम्बली नियुक्त-मुर
व्यक्ति-स्त्री-पुरुष निषेध-मना करना, रोकना
व्याख्या-तशरीह परमावश्यकता-बहुत जरूरी
शहादत-गवाही, साक्षी