________________
दफा ४८०J
पुत्र और पौत्रकी जिम्मेदारी
पर उसकी पाबन्दी होगी-मु० कालका देवी बनाम गङ्गाबक्ससिंह 12 0.L. J. 306; 88 I. C. 127; A. I. R. 1925 Oudh 435.
माता द्वारा-जबकि नाबालिराकीमाताने नाबालिगकी जायदाद, रेहननामेका कर्ज चुकानेके लिये इस बिनापर बेंच डालीहो, कि उसका बेचना नाबालिगके लिये फ़ायदेमन्द था, क्योंकि उस जायदादकी आमदनी, जो रेहन थी, रेहननामेकी रकमके सूदसे अधिक थी, किन्तु यह विरोध किया गया कि माता द्वारा अदा की हुई रकम अधिक थी। तय हुआ कि उस सुरतमें भी, जबकि मुर्तहिन को अधिक रकम दी गई हो कानूनी खरीदार पर कोई असर नहीं पड़ता, क्योंकि उसका केवल यह कर्तव्य था कि वह यह समझ ले कि आया रेहननामेका रुपया देना बाकी है या नहीं। इस बातसे इतमीनान करने के बाद, वह इस बातके लिये बाध्य न था कि वह इस बातकी चिन्ता करे, कि आया बिक्रीकी रकम मुद्दईके वली द्वारा मुनासिब रीतिपर खर्च की गई या नहीं--विश्वनाथ भट्ट बनाम मल्लप्पा 49 Bom. 8213 27 Bom. L. R. 1103; A. I. R. 1925 Bom. 514.
हनशिफ़ाके लिये जायदादका इन्तकाल-जबकि एक हिन्दू पिताने, जो कि अपनी जायदादकी रक्षाके लिये कर्ज लेनेकी विवशतामें न था, एक दूसरी जायदादको हकशिफ़ा द्वारा हासिल करनेकी गरज़से अपने पूर्वाधिकारियोंकी संयुक्त जायदादको रेहनकर दिया। तय हुआ कि उसे यह अधिकार न था कि वह ऐसा करता और पूर्वजोंकी संयुक्त जायदादपर भार डालता--शङ्करसहाय बनाम बेचू 47 A. 381; 23 A. L.J. 204; L. R. 6 A. 214,86 I. C. 769; A. I. R. 1925 All. 333.
मंसूखीके लिये नालिश--रकम मावजेके एक भागकी आवश्यकता नहीं साबित हुई--प्रश्न यह है कि आया बयनामा कानूनी आवश्यकताकी बिना पर था--जब बयनामा कानूनी आवश्यकताके लिये हो, तो उसका समस्त खर्च परिवारके लाभके लिये समझा जाता है, कानूनी खरीदारपर जिसने उचित जांचके पश्चात् खरीद किया है यह पाबन्दी नहीं है कि वह उस रकम को जो कानूनी आवश्यकताके लिये न साबित हुई हो बिरोधी-मुद्दईको वापस करे--86 I.C.91; A. I. R. 1925 All. 324, 47 All. 355; 1927 A. I. R. P. C. 37-Over-Ruled. (यह नज़ीर मंसूख हो गयी है)।
जब जायदाद किसी संयुक्त हिन्दू परिवारसे, किसी डिकरीकी तामील में, निकल गई हो और तीसरे फरीकका अधिकार, उसके अन्दर आगया हो, तो नीलाम इन्तकालकर्ताके पुत्र और प्रपौत्रोंकी तहरीकपर नीलाम मंसूख नहीं किया जा सकता, जब तक यह न साबित किया जाय कि ऋण गैर कानूनी या गैर तहजीबी है। किन्तु जब इन्तकाल केवल चचा या मेनेजर द्वारा किया
72