Book Title: Gommatasara Karma kanda
Author(s): Nemichandra Siddhant Chakravarti, Jawaharlal Shastri
Publisher: Shivsagar Digambar Jain Granthamala Rajasthan
View full book text
________________
गोम्मटसार कर्मकाण्ड-४०१
आगे के स्वर्गों में तथा सम्यग्दृष्टि देव व नारकियों में निरन्तरबंधी है। तिर्यञ्चद्विक और नीचगोत्र---- ७वें नरक में मिथ्यादृष्टि तथा सासादनी जीव के एवं तेजकायिक-वायुकायिक जीवों के निरन्तरबंधी तथा अन्य जीवों के सासादन गुणस्थानं पयत सान्तरबंधी ही औदारिकाद्वक देव-नारोंकयों व चतुरिन्द्रियपर्यन्त तिर्यञ्च जीवों के निरन्तरबंधी है, अन्य जीवों के दूसरे गुणस्थान तक सांतरबंधी है। प्रशस्तविहायोगति, बज्रर्षभनाराचसंहनन, समचतुरस्रसंस्थान- सुभग, सुस्वर, आदेथ और पुरुषवेद दूसरे गुणस्थान तक सांतरबंधी और उसके आगे निरन्तरबंधी है। परघात, उच्छ्वास, पंचेंद्रिय, त्रस, बादर, पर्याप्त, प्रत्येक- प्रथमगुणस्थान में सांतरबंधी और आगे निरन्तरबंधी है। स्थिर, शुभ, यशस्कीर्ति, सातावेदनीय, हास्य, रति- छठे गुणस्थान तक सांतरबंधी और आगे के गुणस्थानों में निरन्तरबंधी
नवप्रश्नचूलिका के अन्तर्गत आगत प्रश्नों के उत्तरस्वरूप प्रकृतियों की सन्दृष्टि -
प्रकृति
स्वोदयपरोदय
बन्धी
सान्तर व निरन्तरबन्धी
बंध किस उदय किस गुणस्थान गुणस्थान से किस से किस गुणस्थान | गुणस्थान तक | तक
प्रकृति संख्या
१-१२
५-१२
| १-६
। १२-१४
१-१
ज्ञानावरण ५ स्वोदयबन्धी चक्षुदर्शनावरणादि ४ स्वोदयबन्धी निद्रा-प्रचला स्वपरोदयबन्धी निद्रानिद्रादि ३ स्वपरोदयबन्धी सातावेदनीय स्त्रपरोदयबन्धी असातावेदनीय स्वफ्रोदधबन्धी मिथ्यात्व स्वोदयबन्धी अनन्तानुबन्धी ४ | स्वपरोटयबन्धी अप्रत्याख्यानावरण ४| स्वपरोदयबन्धी प्रत्याख्यानावरण ४ स्वपरोदयबन्धी सज्वलनक्रोधादि ३ | स्वपरोदयबन्धी सज्वलनलोभ स्वपरोदयबन्धी
निरन्तरबन्धी निरन्तरबन्धी निरन्तरबन्धो निरन्तरबन्धी सान्तर-निरन्तरबन्धी | १-१३ सान्तरजन्धी निरन्तरबन्धी निरन्तरबन्धी निरन्तरबन्धी निरन्तरबन्धी निरन्तरबन्धी निरन्तरबन्धी
१८-२१
२२-२५
२६-२९
-
३३