________________
पांच विकल्पों का यथायोग्य निरूपण ७९, षट्क-समर्जित आदि से विशिष्ट चौवीस दण्डकों और सिद्धों के अल्पबहुत्व का यथायोग्य निरूपण ८१, चौवीस दण्डकों और सिद्धों में द्वादश, नोद्वादश आदि पदों का यथायोग्य निरूपण ८२, द्वादश, नोद्वादश आदि से समर्जित चौवीस दण्डकों तथा सिद्धों का अल्पबहुत्व ८४, चौवीस दण्डकों और सिद्धों में चतुरशीति-समर्जित आदि पदों का यथायोग्य निरूपण ८५, चतुरशीति-नोचतुरशीति इत्यादि से समर्जित चौवीस दण्डकों और सिद्धों का अल्पबहुत्व निरूपण ८७ ।
इक्कीसवाँ शतक इक्कीसवें, बाईसवें और तेईसवें शतक का प्राथमिक ८९
इक्कीसवें शतक के आठ वर्गों के नाम तथा अस्सी उद्देशकों का निरूपण ९१ प्रथम वर्ग : प्रथम उद्देशक
मूलरूप में उत्पन्न होने वाले शालि आदि जीवों के उत्पाद-संख्या-शरीरावगाहना-कर्म-बंध-वेद-उदयउदीरणा-दृष्टि आदि पदों की प्ररूपणा ९२
प्रथम 'शालिवर्ग' : शेष नौ उद्देशक द्वितीय : 'कल' वर्ग दश उद्देशक
प्रथम शालिवर्गानुसार द्वितीय कलवर्ग का निरूपण ९९ तृतीय 'अतसी' वर्ग : दस उद्देशक
प्रथम शालिवर्ग के अनुसार तृतीय अतसी वर्ग का निरूपण १०० चतुर्थ 'वंश' वर्ग : दस उद्देशक
प्रथम-शालिवर्ग के अनुसार चतुर्थ वंशवर्ग का निरूपण १०१ पंचम 'इक्षु' वर्ग : दस उद्देशक
चतुर्थ वंशवर्गानुसार पंचम इक्षुवर्ग का निरूपण १०२ छठो दर्भ वर्ग : दस उद्देशक
चतुर्थ वंशवर्गानुसार छठे दर्भ वर्ग का निरूपण १०३ . सप्तम अभ्र' वर्ग : दस उद्देशक
चतुर्थ वंगशवर्गानुसार सप्तम अभ्रवर्ग का निरूपण १०४ अष्टम तुलसी वर्ग : दस उद्देशक
चतुर्थ वंशवर्गानुसार अष्टम तुलसीवर्ग का निरूपण १०५
[११३]