________________
[ ६१७
अट्ठमो उद्देसओ : आठवाँ उद्देशक
चतुर्विध क्षुद्रयुग्म - कापोतलेश्यी भवसिद्धिक नैरयिकों की उपपात -सम्बन्धी प्ररूपणा १. काउलेस्सभवसिद्धीय० चउसु वि जुम्मेसु तहेव उववातेयव्वा जहेव ओहिए काउलेस्स उद्देसए । सेवं भंते! सेवं भंते! जाव विहरति ।
॥ इक्कतीसइमे सए : अट्ठमो उद्देसओ समत्तो ॥
[१] कापोतलेश्यी भवसिद्धिक नैरयिक के चारों ही युग्मों का कथन औधिक नीललेश्या - सम्बन्धी उद्देशक के अनुसार कहना चाहिए ।
'हे भगवन् ! यह इसी प्रकार है, भगवन् ! यह इसी प्रकार है', यों कहकर गौतमस्वामी यावत् विचरते
हैं ।
॥ इकतीसवाँ शतक : आठवाँ उद्देशक समाप्त ॥
नवमाइ-बारसम-पज्जंता उद्देसगा
नौवें से बारहवें उद्देशक तक
भव्यनैरयिकों के समान अभव्यनैरयिकों सम्बन्धी वक्तव्यता
१. जहा भवसिद्धीएहिं चत्तारि उद्देसगा भणिया एवं अभवसिद्धीएहि वि चत्तारि उद्देसगा भाणिव्वा जाव काउलेस्सउद्देसओ त्ति ।
सेवं भंते ! सेव भंते ! त्ति० ।
॥ इक्कतीसइमे सए : नवमाइ-बारसम-पज्जंता उद्देसगा समत्ता ॥
[१] जिस प्रकार भवसिद्धिक-सम्बन्धी चार उद्देशक कहे, उसी प्रकार अभवसिद्धिक-सम्बन्धी चारों उद्देशक कापोतलेश्या-सम्बन्धी उद्देशकों तक कहने चाहिए।
'हे भगवन् ! यह इसी प्रकार है, भगवन् ! यह इसी प्रकार है', यों कह कर गौतमस्वामी यावत् विचरते
हैं ।
॥ इकतीसवाँ शतक : नौवें से बारहवें उद्देशक तक सम्पर्ण ॥
***