________________
आदर्शजीवन ।
आपने कहा :- " अच्छी बात है। चलिए मैं तैयार हूँ ।" सब उठे । अपने अपने घर गये । आप भाईके साथ पारख मोहन टोकरसीके घर गये । खीमचंदभाईने स्नान पूजन करके भोजन किया। दोनों भाई एक जगह बैठकर बातें करने लगे । खीमचंदभाई बोले :- " मैं समझ गया कि तू करेगा अपना धारा ही । मगर छः सात महीने और ठहर जा । चौमासे बाद खुशी से दीक्षा ले लेना । "
46
आपने कहाः – “ छः सात महीने ही क्यों मैं तो छः सात बरस ठहर सकता हूँ । मगर आप मुझे इस बातका निश्चय करा दीजिए कि मैं इन छः सात महीनोंमें मरूँगा नहीं । " खीमचंद क्या मुझे भविष्यका ज्ञान है सो मैं निश्चय करा सकूँ ?”
44
●
आप - " जब आप मुझे यह निश्चय नहीं करा सकते हैं तब मैं कैसे आपके कहनेसे अपना स्वार्थ- आत्मलाभ - बिगाड़ दूँ ? " ' स्वार्थ भ्रंशो हि मूर्खता । '
मैं तो अब देर न करूँगा । यदि कालने अचानक ही आ दबाया तो मेरे मनोरथ मनमें ही रह जायँगे ।
काल करंतो आज कर, आज करंतो अब्ब । पलमें परले होयगी, फेर करेगो कब्ब ॥
मैं अब देर करना नहीं चाहता । कालका कुछ भरोसा नहीं । आप कृपा करके आज्ञा दे दीजिए। इतना ही नहीं आप अगुवा बनकर मुझे दीक्षा दिला दीजिए। आपने अहम
8
Jain Education International
४९
For Private & Personal Use Only
www.jainelibrary.org