Book Title: Karmagrantha Part 6
Author(s): Devendrasuri, Shreechand Surana, Devkumar Jain Shastri
Publisher: Marudharkesari Sahitya Prakashan Samiti Jodhpur
View full book text
________________
सप्ततिका प्रकरण इस प्रकार नरकगति में आयु के अबन्ध में एक, बंध में दो और उपरतबंध में दो, कुल मिलाकर पांच भंग होते हैं। मरमगति को आयुबंध सम्बन्धी विशेषता
नारक जीवों के जन च भंग होने के प्रम में इतना विशेष जानना चाहिये कि नारक भवस्वभाव से ही नरकायु और देवायु का बंध नहीं करते हैं। क्योंकि नारक मर कर नरक और देव पर्याय में उत्पन्न नहीं होते हैं, ऐसा नियम है।' आशय यह है कि तिर्यंच
और मनुष्य गति के जीव, तो मरकर चारों गलियों में उत्पन्न होते है किन्तु देव और नारक मरकर पुन: देव और नरक गति में उत्पन्न नहीं होते हैं, वे तो केवल तिर्यंच और मनुष्य गति में ही उत्पन्न होते हैं । नरकगति के आयुकर्म के संवेध भंगों का विवरण इस प्रकार है--- भंग काल | बंध।
गुणस्थान १ | अबंधकाम
नरक । नरक । | बंधकाल तिबंध नरक न० ति. ३ | वंषकाल
| न० म० ४ उप. बंधकाल
नरक | न० तिः १, २, ३, ४ ५ उपबंधकाल
नरक | न० म०] १, २, ३, ४ वायु के संवेष भंग-पद्यपि नरकगति के पश्चात तिर्यंचगति के आयुकर्म के संवैध भंगों का कथन करना चाहिये था। लेकिन जिस प्रकार नरकगति में अबन्ध, बन्ध और उपरतबंध की अपेक्षा पांच भंग व उनके गुणस्थान बतलाये हैं, उसी प्रकार देवगति में भी होते
उदय
। सत्ता
AJ
मनुष्य
नरक
१ "देवा नारगा वा देवेसु नारगेसु विन उववज्जति इति"। ततो नारकाणां
परमवायुर्वन्धकाले बन्धोसरकाले च देवायुः नारकायुाम् विकल्पामावात् सर्वसंख्यया पंचव विकल्पा भवन्ति ।
--सप्ततिका प्रकरग टीका, १० १६०