Book Title: Karmagrantha Part 6
Author(s): Devendrasuri, Shreechand Surana, Devkumar Jain Shastri
Publisher: Marudharkesari Sahitya Prakashan Samiti Jodhpur
View full book text
________________
पारिभाषिक शब्दकोष
विपाकी शरीर नामकर्म के उदय से मन, बचन, काय से युक्त जीव की कर्मों के ग्रहण करने में कारणभूत शक्ति को योग कहा जाता है । योगस्थान - स्पर्द्धकों के समूह को योगस्थान कहते हैं।
योजन - बार ब्यूत या आठ हजार धनुष का एक योजन होता है ।
(र)
रति मोहनीय- जिस कर्म के उदय से सकारण या अकारण पदार्थों में रागप्रेम हो ।
૨
रपरेण -- आठ सरेणु का एक रथरेणु होता है ।
रस- गौरव - मधुर, अम्ल आदि रसों से अपना गौरव समझना ।
रसधात बंधे हुए ज्ञानावरण आदि कमों की फल देने की तीव्र शक्ति को अपवर्तनकरण के द्वारा मंद कर देना ।
रस नामक - जिस कर्म के उदय से शरीर में तिक्त, मधुर आदि शुभ, अशुभ रसों की हो
रबंध - जीव के द्वारा ग्रहण किये हुए कर्म पुद्गलों में फल देने की न्यूनाधिक शक्ति का होना |
एसविपाकी - रस के आश्रम अर्थात् रस ( अनुभाग ) की मुख्यता से निर्दिश्यमान विपाक जिस प्रकृति का होता है, उस प्रकृति को रस बिपाकी कहते हैं ।
रसाणु -- पुदगल द्रव्य की शक्ति का सबसे छोटा अंश ।
रसोदय- बंधे हुए फर्मों का साक्षात् अनुभव करना ।
रा - प्रमाणांगुल से निष्पन्न असंख्यात कोटा कोटी योजन का एक राजू होता है । अथवा श्रेणि के सातवें भाग को राजू कहते हैं ।
वक्षस्पर्श नामकर्म - जिस कर्म के उदय से जीव का शरीर बालू.
जैसा रूखा
हो ।
सुमति ममः पर्यायज्ञान – दूसरों के मन मे स्थित पदार्थ के सामान्यस्वरूप को जानना ।
द्धि गौरव घन, सम्पत्ति, ऐश्वर्य को ऋद्धि कहते है और उससे अपने को महत्त्वज्ञानी समझना ऋद्धि गौरव है । मनाराचसंहनन नामकर्म जिस कर्म के उदय से हड्डियों की रचना
→