________________
|
|
षष्ठ कर्मग्रन्थ
३१३
-
विकलेन्द्रियों के ६, तियंच पंचेन्द्रियों के ५७६, वेक्रिय तिर्यंच पंचेन्द्रिय के १६, मनुष्यों के ५७६, वैक्रिय मनुष्यों के ८, देवों के १६ और नारकों का १ । कुल मिलाकर ये भंग ६ + ५७६+१६+४७६+८+१६+१= ११६६ होते हैं । २६ प्रकृतिक उदयस्थान के १७८१ भंग हैंविकलेन्द्रियों के १२ तिर्यंच पंचेन्द्रियों के ११५२, वैक्रिय तियंच पंचेन्द्रियों के १६, मनुष्यों के ५७६, वैक्रिय मनुष्यों के म, देवों के १६, और नारकों का १ । कुल मिलाकर ये सब भंग १७८१ होते हैं । ३० प्रकृतिक उदयस्थान के २६१४ भंग है-- विकलेन्द्रियों के १८ तिर्यंच पंचेन्द्रियों के १७२८, वैकिय तिर्यंच पंचेन्द्रिय के मनुष्यों के ११५२, देवों के ८। इनका जोड़ १८ - १७२८+८+११५२ + ८ २६१४ होता है । ३१ प्रकृतिक उदयस्थान के भंग १९६४ होते हैं - विकलेन्द्रियों के १२. तिर्यच पंचेन्द्रियों के ११५२ जो कुल मिलाकर ११६४ होते हैं ।
इस प्रकार मिथ्यादृष्टि गुणस्थान में २१, २४, २५, २६, २७, २८, २६, ३० और ३१ प्रकृतिक, यह नौ उदयस्थान हैं और उनके क्रमशः ४१, ११,३२,६००, ३१. ११६६, १७८१ २६१४ और ११६४ भंग हैं । इन भंगों का कुल जोड़ ७७७३ है । वैसे तो इन उदयस्थानों के कुल भंग ७७६१ होते हैं लेकिन इनमें से केवली के प आहारक साधु के ७, और उद्योत सहित वैकिय मनुष्य के ३ इन १८ भंगों को कम कर देने पर ७७७३ भंग ही प्राप्त होते हैं।
मिध्यादृष्टि गुणस्थान में छह सत्तास्थान हैं। जो ६२, ८६ ८६, ८० और ७८ प्रकृतिक हैं । मिथ्यात्व गुणस्थान में आहारक-चतुष्क और तीर्थंकर नाम की सत्ता एक साथ नहीं होती है, जिससे ९३ प्रकृतिक सत्तास्थान यह नहीं बताया है । ६२ प्रकृतिक सत्तास्थान चारों गति के मिध्यादृष्टि जीवों के संभव है, क्योंकि आहारकचतुष्क की
सत्ता वाला किसी भी गति में उत्पन्न होता है । ८१ प्रकृतिक सत्तास्थान सबके नहीं होता है किन्तु जो नरकायु का बंध करने के पश्चात् वेदक