________________
सप्ततिका प्रकरण
देवगति में संवेध-देवगति में २५ प्रकृतियों का बंध करने वाले देवों के देव सम्बन्धी छहों उदयस्थान होते हैं । जिनमें से प्रत्येक में हर और ८८ प्रकृतिक ये दो-दो सत्तास्थान होते हैं। इसी प्रकार २६ और २६ प्रकृतियों का बंध करने वाले देवों के भी जानना चाहिए। उद्योत सहित तिर्यंचगति के योग्य ३० प्रकृतियों का बंध करने वाले देवों के भी इसी प्रकार छह उदयस्थान और प्रत्येक उदयस्थान में १२ और ८८ प्रकृतिक, ये दो-दो सत्तास्थान होते हैं परन्तु तीर्थंकर प्रकृति सहित ६० प्रकृत्तियों का बंध करने वाले देवा के छह उदयस्थानों में से प्रत्येक उदयस्थान में १३ और १६ प्रकृतिक, ये दो-दो सत्तास्थान होते हैं। इस प्रकार यहाँ कुल ६० सत्तास्थान होते हैं ।
बंधस्थान
मंग
उदयस्थान
सत्तास्थान
प्रकृतिक
Hin
६२, 55 ६२, ८ १२, ८८ ६२,८८ ६२,८ ६२, ८८
प्रकृतिक
६२, ८८ ६२, ८८ ६२, ६८ ६२,६८ ६२, ८८ ६२, ८८
12