Book Title: Karmagrantha Part 6
Author(s): Devendrasuri, Shreechand Surana, Devkumar Jain Shastri
Publisher: Marudharkesari Sahitya Prakashan Samiti Jodhpur
View full book text
________________
Nष्ट फर्मग्रन्थ
२६३ __ प्रमत्तसंयत गुणस्थान में योग १३ और पद ४४ हैं किन्तु आहारकद्विक में स्त्रीवेद का उदय नहीं होता है, इसलिये ११ योगों की अपेक्षा तो ११ को ४४ से गुणित करके २४ से गुणित करने से ११४४४ ४८४४२४=११६१६ हुए और आहारकद्विक की अपेक्षा २ से ४४ को गुणित करके १६ से गुणित करें तो २४४४ =८८४१६-१४०८ हुए । तब ११६१६+ १४०८ को जोड़ने पर कुल १३०२४ पदवृन्द प्रमत्तसंयत गुणस्थान में प्राप्त होते हैं ।
अप्रमत्तसंयत गुणस्थान में भी योग ११ और पद ४४ हैं, किन्तु आहारक काययोग में स्त्रीवेद का उदय नहीं होता है। इसलिये १० योगों की अपेक्षा १० से ४४ को गुणित करके २४ से गुणित करें और आहारक काययोग की अपेक्षा ४४ से १६ को गुणित करें। इस प्रकार करने पर अप्रमत्तसंयत गुणस्थान में कुल पदवृन्द ११२६४ होते हैं।
अपूर्वकरण में योग और पद २० होत हैं । २० को सणित करके २४ से गुणित करने पर यहाँ कुल पदवृन्द ४३२० प्राप्त होते हैं।
अनिवृत्तिबादर गुणस्थान में योग और भङ्ग २८ हैं। यहाँ योग पद नहीं है अतः पद न कहकर भङ्ग कहे हैं। सो इन ६ को २८ से गुणित कर देने पर अनिवृत्तिबादर में २५२ पदवृन्द होते हैं तथा सूक्ष्मसंपराय में योग हैं और भङ्ग है, अतः ६ से १ को मुणित करने पर भङ्ग होते हैं।
इस प्रकार पहले से लेकर दसवें गुणस्थान तक के पदवृन्दों को जोड़ देने पर सब पदवृन्दों की कुल संख्या ९५७१७ होती है । कहा भी है
ससरसा सल सया पणनउसहस्स पयसंखा।' __ अर्थात् योगों की अपेक्षा मोहनीयकर्म के सब पदवन्द पंचानवे हजार सातसौ सत्रह ६५७१७ होते हैं । १ पंचसंग्रह सप्ततिका गा० १२० २ गो. कर्मकांड गा० ४६८ और ५०० में योगों की अपेक्षा उदयस्थान
१२६५३ और पदबन्द ८५६४५ बतलाये हैं।