________________
Shri Mahavir Jain Aradhana Kendra
www.kobatirth.org
Acharya Shri Kailassagarsuri Gyanmandir
ताया-ताली
३२६
ताया-पु० बापका बड़ा भाई, ताऊ ।
बृहस्पति; बालि; सुग्रीव । -पथ-पु० आकाश । तार-पु० [सं०] महादेव विष्णु; चाँदी; पार करना; तारा; -मंडल-पु० तारोंका समूह; एक कपड़ा । मु० (तारे)
आँखकी पुतली; उच्च स्वर सबसे ऊँचे स्वरमें गाया जाने- गिनना-रातभर जागते रहना। -तोड़ लाना-कोई वाला सप्तक । वि० उच्च स्वच्छ, निर्मल । -स्वर-पु० कठिन काम कर दिखाना । (तारों)की छाँह-तड़के । उच्च स्वर।
| ताराधिप-पु० [सं०] चंद्रमा; शिव; बृहस्पतिः बालि; तार-पु० तागेकी तरह गोल या चौकोर, कम मोटी,लोचदार सुग्रीव । वस्तु जो तपायी धातुओंको पीटकर या खींचकर बनायी तारावली-स्त्री० [सं०] तारोंकी पंक्ति, तारोंका समूह । जाती है। वह तार जिसके द्वारा बिजलीकी शक्तिसे समा-तारिका-स्त्री० [सं०] ताड़ी; * दे० 'तारका'। चार भेजे जाते हैं। तार द्वारा भेजी हुई खबर, ताता, अन-तारिणी-वि० स्त्री० [सं०] तारनेवाली, सद्गति देनेवाली। वरत क्रम; नाप; युक्ति; सुभीता; सूत्र; * ताल; तल; | तारित-वि० [सं०] पार कराया हुआ; जिसका उद्धार कानकी तरकी। -क.माँजी-स्त्री० नगीना काटनेका किया गया हो। धनुष जैसा एक औजार जिसमें तारकी डोर लगी रहती तारी*-स्त्री० करतलध्वनि, ताली; कुंजी समाधि, ध्यान है। -कश-पु० तार खींचनेवाला। -कशो-स्त्री० टकटकी; f ताड़ी। तार खींचनेका काम । -घर-पु० तार भेजनेका सरकारी तारीख-स्त्री० [भ०] तिथि मितिवह तिथि जिसमें कोई दफ्तर । -घाट-पु० व्यवस्था, उपाय। -बी-स्त्री० ऐतिहासिक या महत्त्वपूर्ण घटना घटी हो; कार्यविशेषके वह तार जिसके द्वारा बिजलीकी शक्तिसे समाचार भेजे लिए निबत किया हुआ दिन; इतिहास । मु०-टलनाजाते हैं। मु०-तार करना-धज्जियाँ उड़ाना। निवत दिनका भौर भागे बढ़ जाना। -पड़ना-तारीख तारक-पु० [सं०] तारनेवाला; नक्षत्र; आँखकी पुतली; | निश्चित होना। इंद्रका शत्रु एक दैत्य जिसे नपुंसकका रूप धारण कर तारीफ-स्त्री० [अ०] परिचय; लक्षण, परिभाषा प्रशंसा, विष्णुने मारा था; एक असुर जिसे कार्तिकेयने मारा था बड़ाई; विशेषता । (स्टार, ऐस्टरिस्क) छपाई में तारे जैसा चिह्न (*)।-चिह्न
छपाइम तार जसा चिह्न (*) -चिह्न- तारु, तारू*-पु० दे० 'तालु'। पु० (ऐस्टरिस्क) पादटिप्पणी या अभिनिर्देशके लिए अथवा | तारुण्य-पु० [सं०] जवानी, यौवन । महत्त्व प्रदर्शित करनेके लिए छापे या लिपिमें प्रयुक्त तारा तारुण्यागम-पु० [सं०] (प्यूवटी) तरुणावस्थाका आगमन, जैसा चिह्न (*)।
यौबनारंभ, उस लितिका आरंभ जब स्त्री या पुरुषमें तारका-स्त्री० [सं०] नक्षत्र, आँखकी पुतली; बृहस्पतिकी संतानोत्पत्तिकी क्षमताका आगमन हो जाता है। स्त्री; सिनेमाकी अभिनेत्री (स्टार, ऐस्टरिस्क) दे० तारय-पु० [सं०] ताराका पुत्र-अंगद; बुध । 'तारक-चिह्न।
तारेश-पु० [सं०] चंद्रमा । तारकासुर-पु० [सं०] तारक नामक असुर ।
तार्किक-पु० [सं०] तर्कशास्त्रका ज्ञाता, तर्कवेत्ता, नैयायिका तारकित-वि० [सं०] तारोंसे खचित ।
ताल-पु० [सं०] हायका तल, हथेली; हाथपर हाथ तारकोल-पु० अलकतरा ।
मारनेसे उत्पन्न शब्द, संगीतमें नियत मात्राओंपर ताली तारण-पु० [सं०] तारने या उद्धार करनेकी क्रिया तारने बजाना; मँजीरा; तादका पेड़ या फल; जंघे या बाजूपर वाला; नौका पार करना । वि० उद्धार करनेवाला।
हथेलीसे ठोककर उत्पन्न किया हुआ शब्द, ताला या तारतम्य-पु० [सं०] तर और तमका भाव, न्यूनाधिक्य सिटकिनी; तालाब । -पत्र-पु० ताड़का पत्ता । न्यूनाधिक्यके अनुसार क्रम ।
-मखाना-पु० [हिं०] एक पौधा; मखाना। -मेलतारन-स्त्री० छत या छज्जेकी ढाल; कड़ियोंके नीचे रहने- पु०(संगीतमें) तालोंका मिलान । -रस-पु० ताड़ी। वाला बाँस । *पु० दे० 'तारण' ।
तालक-पु०* दे० 'तअल्लुक'। तारना-सक्रि० पार करना उद्धार करना तेरानाताड़ना। तालव्य-वि० [सं०] तालु-संबंधी; तालुसे उच्चारित होनेतारपीन-पु. बारनिश, चित्रकारी और औषध आदिके वाला (वर्ण)।
काम आनेवाला चीड़के गोंदसे तैयार किया हुआ तेल। ताला-पु० किवाद, संदूक भादिको मजबूतीसे बंदरखनेका तारल्य-पु० [सं०] तरलता; चंचलता; कामुकता ।
लोहे-पीतल भादिका एक यंत्र जो खास कुंजीसे बंद होता तारांकित-वि० [सं०] (स्टार्ड) (वह शब्द, वाक्य, प्रश्न और खुलता है । -बंदी-स्त्री०(लॉक आउट) कर्मचारियों
आदि) जिसके साथ सितारे (*) का चिह्न दिया गया हो। पर दबाव डालने के लिए मालिकोंका कारखानेके फाटकपर -प्रश्न-पु० विधानसभा आदिके अधिवेशनमें प्रश्नोत्तरके ताला लगाकर उन्हें बाहर रखनेका कार्य । समय मौखिक उत्तर पानेकी दृष्टिसे पूछा गया प्रश्न । तालाब-पु० पोखरा, सरोवर । तारा-पु० [सं०] रातको आकाशमें चमकनेवाला ज्योति- तालाबेलिया, तालबेली*-स्त्री० व्याकुलता। पिड, नक्षत्र, सितारा; भाग्य; आँखकी पुतली; मोती। तालिका-स्त्री० [सं०] सूची; कुंजी; तालमूली; मजीठ। सी० तंत्रोक्त दस महाविद्याओंमेंसे एक बृहस्पतीकी पत्नी तालिब-पु० [अ०] चाहनेवाला। -इल्म-पु० विद्याथीं। जिसे चंद्रमाने भी कुछ दिनोंतक रख लिया था; बालिकी ताली-सी० छोटा ताल, तलैया। [सं०] ताला बंद करने पत्नी जिसने पतिकी मृत्यु के बाद सुग्रीवसे विवाह किया और खोलनेका एक विशेष प्रकारका औजार ताड़ी; छोटा था। -कुमार-पु० अंगद । -नाथ,-पति-पु० चंद्रमा ताड़ हथेलियोंका परस्पर आघात; इससे उत्पन्न शब्द,
For Private and Personal Use Only