________________
Shri Mahavir Jain Aradhana Kendra
www.kobatirth.org
प्रतिपालन- प्रतिभूति
- अधिकरण- पु० (कोर्ट ऑफ वार्डस) अल्पवयस्कों या अयोग्य व्यक्तियोंकी संपत्तिका प्रबंध तथा रक्षण करनेवाला सरकारी विभाग |
प्रतिपालन - पु० [सं०] पालन करना; रक्षा करना । प्रतिपालना* - स० क्रि० पालन करना, पालना; रक्षा करना ।
प्रतिपालनीय - वि० [सं०] दे० 'प्रतिपाल्य' ।
प्रतिपालित - वि० [सं०] जिसका पालन किया गया हो, पालित; जिसकी रक्षा की गयी हो, रक्षित । प्रतिपाल्य - वि० [सं०] पालन करने योग्य; रक्षा करने प्रतिबाहु - पु० [सं०] बाहुका अग्रभाग; अक्रूरका एक भाई । योग्य । प्रतिबिंब, प्रतिबिंब - पु० [सं०] परछोई, प्रतिच्छाया; प्रतिमा, प्रतिमूर्ति; चित्र, तसवीर। -वाद-पु० जीवको ईश्वरका प्रतिबिंब माननेका सिद्धांत (वेदांत) । प्रतिबिंबक, प्रतिबिंबक - पु० [सं०] छायाकी तरह अनुगमन करनेवाला |
प्रतिपीडन - पु० [सं०] कष्ट देना, पीड़ा पहुँचाना; (रोप्राइजल) (शत्रु द्वारा की गयी) हानिके बदले हानि पहुँचाना, संपत्ति आदिपर अधिकार कर लेना या छीन लेना । प्रतिपुरुष, प्रतिपूरुष - पु० [सं०] वह मनुष्य जो किसीका स्थानापन्न होकर काम करे (डेपुटी); (प्रॉक्सी) वह व्यक्ति जिसे किसी सभा आदि में किसीके प्रतिनिधिरूप में काम करने, वोट देने आदिका अधिकार दिया जाय; प्रतिनिधि; साथी; पुतला; आदमीका पुतला जिसे चोर घर में स्वयं घुसने के पहले यह जानने के लिए फेंका करते थे कि कोई जगा तो नहीं है। -पत्र - पु० (प्रॉक्सी) वह पत्र जिसके द्वारा किसी व्यक्तिको किसीके बदले कुछ काम करने, वोट डालने आदिका अधिकार दिया जाय । प्रतिपोषक - पु० [सं०] सहायक; समर्थक | प्रतिप्रत्त - वि० सं० बदले में दिया हुआ, प्रत्यर्पित । प्रतिप्रहार - पु० [सं०] प्रहारके जवाब में किया जानेवाला
प्रहार ।
प्रतिप्रेषण करना - स० क्रि० (रेफर) कोई आवेदन-पत्रादि स्वीकृति या आवश्यक काररवाईके लिए किसी ऊँचे प्राधिकारी के पास भेजना; कोई विवादास्पद या संदेहयुक्त विषय उलझन दूर करने, संशय मिटानेके लिए किसी विशेषज्ञ या जानकार के पास भेजना ।
प्रतिफल - पु० [सं०] प्रतिबिंब, प्रतिच्छाया; किसीके किये हुएका अनुरूप प्रतीकार; परिणाम, नतीजा; पुरस्कार, वह जो बदलेमें दिया जाय ।
• प्रतिफलक - पु० [सं०] अक्स डालने, वस्तुको प्रतिफलित करनेका यंत्र; (रोफ्लेक्टर) दे० 'प्रकाशपरावर्तक' । प्रतिफलन - पु० [सं०] दे० 'प्रतिफल' |
प्रतिफलित - वि० [सं०] प्रतिबिंबित; जिसका बदला लिया गया हो, प्रतिकृत ।
प्रतिबंध-पु० [सं०] बाँधनेकी क्रिया या भाव, बंधन; रुका वट, बाधा, अवरोध; (एंबाग) विदेशोंको कोई विशेष माल भेजने, ऋण देने आदिपर लगायी गयी रोक; कोई समाचार आदि निर्धारित समय से पूर्व प्रकाशित करनेकी मनाही; (प्राविजो ) किसी अधिनियम आदिकी धारामें या किसी प्रलेख आदि में पड़नेवाली कठिनाई से बचने के लिए लगायी गयी शर्त या बतलाया गया उपाय, परंतुक प्रतिरोध; सदा बना रहनेवाला संबंध; नैराश्य । प्रतिबंधक - पु० [सं०] बाँधनेवाला; रोकने या बांधा डालनेवाला; प्रतिरोधक, शाखा, टहनी ।
Acharya Shri Kailassagarsuri Gyanmandir
५०८
प्रतिबंधु - पु० [सं०] वह जो बंधुके समान हो; वह जो पद आदि में समान हो ।
प्रतिबद्ध - वि० [सं०] बँधा हुआ; जमाया हुआ; जड़ा हुआ; जिसपर प्रतिबंध हो, जिसमें रुकावट डाली गयी हो, अटका हुआ; जो किसीसे इस प्रकार संबद्ध हो कि अलग न किया जा सके ।
प्रतिबाधित- वि० [सं०] ( प्रीक्लूडेड) जिसमें पहले से ही बाधा डाल दी गयी हो, जो पहलेसे रोक दिया या रोक रखा गया हो ।
प्रतिबिंबन, प्रतिबिंबन- पु० [सं०] प्रतिबिंबित होना; अनुकरण; तुलना । प्रतिबिंबना* - अ० क्रि० प्रतिबिंबित होना । प्रतिबिंबित, प्रतिबिंबित-वि० [सं०] जिसका प्रतिबिंब पड़ा हो, दर्पण आदि में प्रतिफलित । प्रतिबोध - पु० [सं०] 'जागरण, ज्ञान; स्मृति; होशमें
आना ।
प्रतिबोधक - वि० [सं०] जगानेवाला; ज्ञान करानेवाला । प्रतिबोधन - पु० [सं०] जगानेकी क्रिया; ज्ञान कराना । प्रतिभट - पु० [सं०] विरोधी, शत्रु; शत्रुपक्षका योद्धा; प्रतिद्वंद्वी ।
प्रतिभा - स्त्री० [सं०] दीप्ति, प्रभा, चमक; बुद्धि, समझ; विलक्षण बौद्धिक शक्ति; उपयुक्तता । -क्षय- पु०, - हानि - स्त्री० शक्तिका हास; प्रकाशका नाश । - मुख - वि० कुशाग्रबुद्धि; प्रगल्भ । - शाली (लिन् ) वि० जिसमें प्रतिभा हो, प्रतिभायुक्त । -संपन्न - वि० दे० 'प्रतिभाशाली' । प्रतिभात - वि० [सं०] प्रभायुक्त, चमकदार; ज्ञात, अवगत । प्रतिभावान् (वत्) - वि० [सं०] जिसमें प्रतिभा हो, प्रति
भायुक्तः प्रगल्भ; दीप्तियुक्त । पु० सूर्य; अग्नि; चंद्रमा । प्रतिभाव्य - वि० [सं०] (बेलेबिल) दे० 'प्रतिभूमोच्य' । प्रतिभास-स्त्री० [सं०] प्रकाश; आभास; भ्रमः मिथ्याज्ञान । प्रतिभासन - पु० [सं०] चमकना; दीख पड़ना, दिखाई देना ।
प्रतिभू - पु० [सं०] ( इयूरटी) कसीकी जमानत करनेवाला, उसकी ओर से - अदालतमें हाजिर होने, रकम चुकाने या कोई प्रतिक्षा पूरी करने के लिए - अपने आपको वचनबद्ध करनेवाला, जामिन । -पत्र - पु० ( बांड ऑफ ड्यूटी ) दे० जमानतनामा' । - मोच्य - वि० ( बेलेबिल ) ( वह अपराध) जिसमें किसीके जामिन बन जाने या जमानत देनेपर अभियुक्त मामलेका निपटारा होनेतक रिहा कर दिया जाता है, प्रतिभाव्य । प्रतिभूति - स्त्री० [सं०] (बेल, सिक्यूरिटी) प्रतिभू द्वारा की गयी जमानत कोई काम या वचन पूरा करने आदिके लिए दिया गया निश्चित आश्वासन या उसके बदले जमा की गयी वस्तु या धन ऋण आदिके प्रमाण-स्वरूप जारी
For Private and Personal Use Only