________________
Shri Mahavir Jain Aradhana Kendra
www.kobatirth.org
मुख्तार - मुड़हर
मुख्तार - पु० [अ०] दे० 'मुखतार' | मुख्य - वि० [सं०] मुख-संबंधी, प्रधान, प्रथम, जो गौण न हो; श्रेष्ठ | पु० मुखिया, अगुआ; यज्ञादिमें शास्त्रोक्त प्रथम कल्प | - निर्वाचन आयुक्त-पु० ( चीफ इलेक्शन कमिश्नर ) वह प्रधान अधिकारी जिसे सारे देशके निर्वा चन-कार्यका आयोजन तथा संचालन करने और चुनावसंबंधी याचिकाओं पर विचार करनेके लिए विशेष न्यायाधिकरण नियुक्त करने आदिका भार सौंपा गया हो । - न्यायाधिपति - पु० ( चीफ जस्टिस ) दे० 'न्याया धिपति' के साथ । - न्यायाधीश- पु० ( चीफ जज ) किसी लघुवाद न्यायालयके या अन्य न्यायालय के न्यायाधीशों में जो प्रधान हो वह । - मंत्री (त्रिन्) - पु० (चीफ मिनिस्टर) भारतीय गणतंत्र के किसी राज्य (प्रांत)का सबसे बड़ा मंत्री । मुख्यतः ( तस् ) - अ० [सं०] प्रधानत, खास तौर से । :- पु० ० [सं०] शब्दका प्रधान अर्थ ।
मुख्यालय - पु० [सं०] ( हेड क्वार्टर ) प्रधान कार्यालय या मुख्य निवास ।
मुख्याधिष्ठाता (तृ) - पु० [सं०] ( रेक्टर) दे० 'अधिशिक्षक; विश्वविद्यालयकी व्यवस्था करनेवाला मुख्य ( निर्वाचित ) अधिकारी, प्रधान नियामक । मुगदर - पु० गावदुम मुगरी जो व्यायामके काममें लायी जाती है, जोड़ी (फेरना, हिलाना) । मुगरा - पु० दे० 'मुँगरा' ।
मुग़ल - पु० [फा०] एक प्रसिद्ध लड़ाकू तातारी जाति । मुग़लई, मुग़लाई - वि० [फा०] मुगलोंकासा, मुगली । - टोपी-स्त्री० एक तरहकी ऊँचे गोशोंवाली टोपी । मुगलानी - स्त्री० [फा०] मुगल स्त्री; अंतःपुरकी दासी । सिलाईका काम करनेवाली स्त्री ।
मुगलिया - वि० [फा०] मुगलोंका |
मुग़ली - वि० [फा०] मुगलोंका; मुगलोंका-सा । -घुट्टीस्त्री० मुगल बच्चों को दी जानेवाली एक विशेष घुट्टी । मुग़ालता - पु० [अ०] धोखा; भ्रम । मुगुध - वि० दे० 'मुग्ध' ।
मुग्ध - वि० [सं०] मोहित; मूढ़; भोला; सुंदर । -करवि० मुग्ध, मोहित करनेवाला । - बुद्धि - वि० मूर्ख; नासमझ; भोला ।
मुग्धा - स्त्री० [सं०] यौवनप्राप्त सरल स्वभाववाली नायिका । मुचकुंद - पु० [सं०] एक पेड़ जिसकी छाल और फूल दवा के काम आते हैं; दे० 'मुचुकुंद' |
मुचना * - स० क्रि० दे० 'मुंचना' ( सू० ) । मुचलका - पु० [तु०] कोई खास काम न करने या नियत तिथिपर हाजिर होनेका प्रतिज्ञापत्र जिसका पालन न होनेपर प्रतिज्ञा करनेवाला निर्धारित अर्थदंड देना स्वीकार करता है (देना, लिखना) ।
मुचुकुंद - पु० [सं०] सूर्यवंशी राजा जो मांधाताका बेटा था और जिसकी निद्रा भंग करनेके कारण कालयवन जलकर भस्म हो गया; मुचकुंदका पेड़ ।
Acharya Shri Kailassagarsuri Gyanmandir
६४६
मुछाकड़ा, मुछियल, मुछैल - वि० बड़ी मूँछोंवाला । मुज़क्कर - पु० [अ०] नर, पुरुष; पुंलिंग (व्या० ) । मुजमिल - वि० [अ०] संक्षेपमें कथित; जिसमें ब्योरा न हो; इकट्ठा किया हुआ । * पु० जुमला, योग (स० ) । मुजरा - वि० [अ०] जारी किया हुआ; हिसाब में लिया ( या मिनहा किया हुआ । पु० कटौती, मिनहाई; अदबसे सलाम करना; राजाओं आदि के सामने जाकर सलाम करना; वेश्याका महफिल में बैठकर गाना। -गाह-पु०, स्त्री० शाही दरबार में वह स्थान जहाँ खड़े होकर लोग मुजरा अर्ज करें। मु० - करना - मिनहा करना; अदबसे सलाम करना; वेश्याका बैठकर - बिना नाचके - गाना | मुजरिम - पु० [अ०] जुर्म करनेवाला, अपराधी । मुजाविर- पु० [अ०] मसजिद में रहनेवाला; दरगाह आदि में झाड़ू आदि लगानेवाला । मुज़ायका - पु० [अ०] अड़चन; परवा | मुजाहिद - पु० [अ०] कोशिश करनेवाला; जिहाद करनेवाला ।
मुझे - सर्व० 'मैं' का कर्म और संप्रदान कारकका रूप । मुटका - पु० एक मोटा रेशमी कपड़ा जो पूजन आदिमें धोतीकी जगह पहना जाता है ।
मुटरी - स्त्री० दे० 'गठरी' |
मुटाई - स्त्री० मोटापन; पुष्टि घमंड | घमंड बढ़ना ।
मु० - चढ़ना
मुटाना - अ० क्रि० मोटा होना; घमंडी हो जाना । मुटासा - वि० जो पैसेवाला हो जाने के कारण घमंडी और लापरवाह हो गया हो ।
मुटिया - पु० बोझ ढोनेवाला ।
मुद्दा - पु० घास-फूस, सरपत आदिका मुट्टी में आने लायक पूला, पुलिंदा; दस्ता; मुठिया ।
मुट्ठी - स्त्री० बँधी हुई हथेली, मुश्त, मुष्टि; मुट्ठी में आनेभर वस्तु; मुट्टीकी चौड़ाईकी माप; पकड़, कब्जा ( - में आना, होना); चुसनी; मुट्टीभर अन्न जो दानके लिए निकाला जाय, चुटकी । मु०- गरम करना - हाथमें चुपकेसे रुपये धर देना, घूस देना । - मे आना, होना - कब्जे, काबूआना, होना । - हवा बंद करना - अनहोनी बात करने की कोशिश करना ।
मुठभेड़इ-स्त्री० भिड़ंत; सामना ( - होना) । मुठिका** - स्त्री० मुट्टी; घूँसा ।
मुठिया - स्त्री० कब्जा, दस्ता; धुनियोंका बेलन जिससे वे ताँ पर मारते हैं ।
मुठी* - स्त्री० दे० 'मुट्टी' ।
मुटुकी * - स्त्री० काठका बना एक तरहका घुनघुनी । मुड़कना - अ० क्रि० मुरकना ।
मुड़ना - अ०क्रि० सीधी चीजका झुकना; खम होना, अगलबगल या पीछे की ओर घूमना, गतिकी दिशा बदलना । मुड़ला* - वि० गंजा ।
मुडवरियाँ, मुड़वारी । - स्त्री० सिरहाना; मुँडेरा | मुड़वाना - स० क्रि० मोड़ने का काम दूसरे से कराना ।
मुछंदर - पु० बड़ी मूँछोंवाला; भोंड़ी शकलवाला और भोंदू । मुड़हर | - स्त्री० साड़ी या चादरका सिरके ऊपर रहनेवाला मुछमुंडा - वि० जिसने मूँछें मुँड़ा ली हों ।
भाग ।
For Private and Personal Use Only