________________
Shri Mahavir Jain Aradhana Kendra
www.kobatirth.org
निरोधा - निर्दिष्ट
अभिरक्षा आदिमें रोक रखना जिससे वह बाहर निकलकर किसी तरहका उपद्रव या अनिष्ट न कर सके ।-शिविरपु० ( कांसेंट्रेशन कैंप ) विरोधियों या शंकास्पद समझे जानेवाले व्यक्तियोंको सैकड़ों, हजारोंकी संख्या में एक ही स्थानपर नजरबंद रखनेका शिविर ( हिटलरने नात्सी विरोधियों के लिए जर्मनीमें और भारतमें अंग्रेजी सरकार ने १९४१ में देवली में ऐसा शिविर साम्यवादियोंके लिए खोला था), नजरबंदी शिविर ।
निरोधा - स्त्री० [सं०] (क्कारैनटीन) किसी ऐसे स्थान से, जहाँ संक्रामक रोग फैला हो, आनेवाले व्यक्तियों (या जहाजों) आदिके कुछ समयतक के लिए बिलकुल पृथक स्थान, घर आदिमें आबद्ध किये जानेका कार्य; वह स्थान जहाँ उन्हें इस प्रकार आबद्ध होकर रहना पड़े । निरोधाज्ञा स्त्री० [सं०] (इनजंकशन) वह आज्ञा जो कोई होता हुआ अन्यायपूर्ण कार्य रोकने के लिए किसी न्यायालय द्वारा दी जाती है ।
निर्ख - पु० [फा०] दर, भाव। दारोगा - पु० मुसलमानोंके शासनकाल में चीजोंके भावकी देखरेख करते रहनेके लिए नियुक्त किया जानेवाला एक प्रकारका दारोगा । -नामा - पु० मुसलिम शासनकालमें वह सूची जिसमें प्रत्येक विक्रेय वस्तुका भाव लिखा रहता था। -बंदीस्त्री० किसी चीजकी दर ठहरानेका कार्य । निर्गंध - वि० [सं०] जिसमें गंध न हो, गंधरहित । निर्गत वि० [सं०] जो बाहर आया हो, निकला हुआ, निःसृत, निष्क्रांत |
निर्गम - पु० [सं०] बाहर जाना, निकलना; निकास, निक लनेका मार्ग, द्वार । -द्वार - पु० बाहर जानेका रास्ता । - मूल्य - पु० ( इशू प्राइस) कोई सार्वजनिक ऋण लेते समय सरकार जिस मूल्यपर उसके हिस्से जारी करे वह मूल्य अथवा किसी बैंक, व्यापारिक संस्थाओं आदिके हिस्सोंका उनके जारी किये जानेके समयका मूल्य । निर्गमन - पु० [सं०] बाहर जाना, निकलना, निःसरण;
दरवाजा |
निर्गमना * - अ० क्रि० निकलना, बाहर आना । निर्गमित पूँजी - स्त्री० ( इशूड कैपिटल ) वह पूँजी जो कारखाने आदिकी आवश्यकताएँ पूरी करनेके लिए बाहर निकाली गयी हो ।
निर्गुण - वि० [सं०] जो सत्त्व, रज, तम - इन तीनों गुणोंसे परे हो, त्रिगुणातीत; जो गुणवान् न हो, गुणरहित; जिसमें डोरी न हो (धनुप् ) । पु० त्रिगुणातीत परमात्मा । निर्गुणिया, निगुर्निया* - वि० निर्गुण ब्रह्मकी उपासना
करनेवाला | निग्रंथ - वि० [सं०] मूर्ख; असहाय; विरक्त; वस्त्रहीन । निर्घात - पु० [सं०] ध्वंस, नाश; तूफान; हवा के झोंकों के टकरानेसे उत्पन्न शब्द; वज्राघात; प्रहार; भूकंप । निर्घृण - वि० [सं०] घृणारहित; निर्दय, निष्ठुर; निर्लज्ज । निर्छल * - वि० छल या कपटसे रहित । निर्जन - वि० [सं०] जहाँ कोई न हो, एकांत, सुनसान । पु० मरुभूमि; उजड़ी हुई या गैर-आबाद जमीन । निर्जनीकरण - पु० [सं०] ( डीपॉपुलेशन ) किसी स्थानका
Acharya Shri Kailassagarsuri Gyanmandir
४१६
आबादी से रहित कर दिया जाना, किसी क्षेत्र में बसे हुए लोगोंको युद्धादिकी आवश्यकता के कारण वहाँ से हटा देना । निर्जर - वि० [सं०] जो कभी बुड्ढा न हो, सदा युवा बना रहनेवाला | पु० देवता; अमृत ।
निर्जल - वि० [सं०] जलरहित, जहाँ पानी न हो; जिसमें जलतक न ग्रहण किया जाय । निर्जलीकरण- पु० [सं०] (डीहाईड्रेशन) रासायनिक प्रक्रिया द्वारा वनस्पतियों आदिमेंसे जलका अंश निकाल लेना या उन्हें सुखा देना ।
निर्जित- वि० [सं०] जो अच्छी तरह जीत लिया गया हो । निर्जीव - वि० [सं०] जिसमें जान न हो, गतप्राणः शक्ति या उत्साह से रहित, मुर्दादिल ।
निर्झर - पु० [सं०] झरना, प्रपात; सूर्यका एक घोड़ा । निर्झरिणी, निर्झरी-स्त्री० [सं०] झरनेसे निकलनेवाली नदी ।
निर्झरी (रिन् ) - पु० [सं०] पहाड़ । वि० जिससे झरने झरते हों ।
निर्णय- पु० [सं०] किसी विषयपर अच्छी तरह विचार करके उसके दो पक्षोंमेंसे किसी एकको उचित ठहराना; किसी विषय के पूर्वपक्ष और उत्तरपक्षका विमर्श करके ठीक मत स्थिर करना; विचारपतिका किसी विवाद के विषय में अपना मत स्थिर करना; विचारपति द्वारा किसी विवाद के विषय में स्थिर किया गया मत, फैसला, निबटारा | निर्णयन- पु० [सं०] निश्चय या निपटारा करना । निर्णायक - पु० [सं०] निर्णय करनेवाला । -मत-पु० (कास्टिंग वोट) किसी सभा आदिके सभापतिका वह मत जो किसी प्रश्नके संबंध में मतदानके समय पक्ष-विपक्ष में समान मत आनेपर वह देता है और जिससे ही उसके स्वीकृत अस्वीकृत होनेका निर्णय होता है । निर्णीत वि० [सं०] जिसका निर्णय किया गया हो, फैसल ।
निर्णेता (त) - पु० [सं०] निर्णायकः विचारपति; साक्षी । निर्त* - पु० नृत्य, नाच |
निर्तक * - पु० नर्तक, नट; भाँड़ । निर्तना* - अ० क्रि० नाचना ।
निर्देत वि० [सं०] जिसे दाँत न हों, बिना दाँतका । निर्देभ- वि० [सं०] दंभर हित । निर्दई, निर्दयी* - वि० दे० 'निर्दय' ।
निर्दय - वि० [सं०] दयारहित, कठोर हृदयवाला, निष्ठुर । निर्दयता - स्त्री० [सं०] कठोरहृदयता, निष्ठुरता । निर्दल - वि० [सं०] पत्रहीन; दलहीन; दलबंदी से अलग | निर्दलन - ५० [सं०] नाश करना; भंग करना । वि० दलन करनेवाला |
निर्दहना* - स० क्रि० जला देना, दग्ध करना । निर्दिष्ट - वि० [सं०] जिसका निर्देश किया गया हो, बतलाया हुआ; वर्णित; निर्णीत |
निर्दिष्टि - स्त्री० [सं०] (एलोकेशन, एलाटमेंट) किसीके लिए कोई वस्तु या कोई हिस्सा निर्धारित (निर्दिष्ट) करनेकी क्रिया, निर्धारण; आवंटन, वह वस्तु या हिस्सा जो इस तरह निर्दिष्ट किया गया हो ।
For Private and Personal Use Only