Book Title: Bhagwati Sutra Part 02
Author(s): Kanakprabhashreeji, Mahendrakumar Muni, Dhananjaykumar Muni
Publisher: Jain Vishva Bharati
View full book text
________________
भगवती सूत्र
श. १२ : उ. १० : सू. २१७-२२०
२१७. भंते! परमाणु- पुद्गल आत्मा है ? परमाणु - पुद्गल से भिन्न कोई आत्मा है ?
जैसे सौधर्म - कल्प की वक्तव्यता, वैसे परमाणु- पुद्गल की वक्तव्यता । २१८. भंते! द्विप्रदेशिक स्कंध आत्मा है ? द्विप्रदेशिक स्कंध से भिन्न कोई आत्मा है ? गौतम ! द्विप्रदेशिक स्कंध १. स्यात् आत्मा है।
२. स्यात् नो-अ
३. स्यात् अवक्तव्य है- आत्मा और नो-अ ४. स्यात् आत्मा और नो आत्मा है ।
५. स्यात् आत्मा और अवक्तव्य है- आत्मा और नो आत्मा दोनों को एक साथ कहना शक्य नहीं है।
-आत्मा है।
-आत्मा दोनों को एक साथ कहना शक्य नहीं है।
६. स्यात् नो- आत्मा और अवक्तव्य है-आत्मा और नो आत्मा दोनों को एक साथ कहना शक्य नहीं है।
२१९. भंते ! यह किस अपेक्षा से कहा जा रहा है-इसी प्रकार पूर्ववत् यावत् नो आत्मा और अवक्तव्य - आत्मा और नो आत्मा दोनों को एक साथ कहना शक्य नहीं है ?
गौतम ! १. स्व - पर्याय की अपेक्षा आत्मा है।
२. पर - पर्याय की अपेक्षा से नो-आत्मा है ।
३. दोनों की अपेक्षा द्विप्रदेशी स्कंध अवक्तव्य है-आत्मा और नो आत्मा- दोनों को एक साथ कहना शक्य नहीं है।
४. द्विप्रदेशी स्कंध का देश सद्भाव-पर्याय के रूप में आदिष्ट है, उसका देश असद्भाव- पर्याय के रूप में आदिष्ट है, इस प्रकार द्विप्रदेशी स्कंध आत्मा भी है, नो आत्मा भी है ।
५. उसका देश सद्भाव - पर्याय के रूप में आदिष्ट है और उसका देश तदुभय-पर्याय के रूप में आदिष्ट है, इस प्रकार द्विप्रदेशी स्कंध आत्मा है और अवक्तव्य है-आत्मा और नोआत्मा दोनों को एक साथ कहना शक्य नहीं है ।
६. उसका देश असद्भाव पर्याय के रूप में आदिष्ट है, उसका देश तदुभय-पर्याय के रूप में आदिष्ट है, इसलिए द्विप्रदेशी स्कंध नो-आत्मा और अवक्तव्य है- आत्मा और नो आत्मा दोनों को एक साथ कहना शक्य नहीं है ।
इस अपेक्षा से यह कहा जा रहा है । यावत् नो आत्मा है और अवक्तव्य है- आत्मा और नो - आत्मा दोनों को एक साथ कहना शक्य नहीं है ।
२२०. भंते ! त्रिप्रदेशिक स्कंध आत्मा है ? त्रिप्रदेशिक स्कंध से भिन्न कोई आत्मा है ?
गौतम ! त्रिप्रदेशिक स्कंध १. स्यात् आत्मा है ।
२. स्यात् नो- आत्मा है ।
३. स्यात् अवक्तव्य है- आत्मा और नो- आत्मा - दोनों को एक साथ कहना शक्य नहीं है। ४. स्यात् आत्मा है, और नो- आत्मा है।
४८४