Book Title: Bhagwati Sutra Part 02
Author(s): Kanakprabhashreeji, Mahendrakumar Muni, Dhananjaykumar Muni
Publisher: Jain Vishva Bharati
View full book text
________________
भगवती सूत्र
श. १७ : उ. ३,४ : सू. ४७-५४ कहा जा रहा है - यावत् मन योग- चलना है। इसी प्रकार वचन - योग- चलना की, इसी प्रकार काय-योग- चलना की वक्तव्यता ।
संवेग-आदि-पद
४८. भंते! संवेग, निर्वेद, गुरु-साधर्मिक-शुश्रूषा, आलोचना, निंदा, गर्हा, क्षमापना, व्यवशमन, श्रुत सहायता, भाव - अप्रतिबद्धता, विनिवर्तन, विविक्तशयनासनसेवा, श्रोत्रेन्द्रिय-संवर यावत् स्पर्शनेन्द्रिय-संवर, योग-प्रत्याख्यान, शरीर- प्रत्याख्यान, कषाय- प्रत्याख्यान संभोज - प्रत्याख्यान, उपधि-प्रत्याख्यान, भक्त - प्रत्याख्यान, क्षमा, विराग, योग-सत्य, करण- सत्य, मन-समन्वाहरण, वचन-समन्वाहरण, काय-समन्वाहरण, क्रोध-विवेक यावत् मिथ्या दर्शन - शल्य-विवेक, ज्ञान- संपन्न, दर्शन-संपन्न, चरित्र - संपन्न, वेदना - अधिसहन, मारणान्तिक- अधिसहन - इनका पर्यवसान फल क्या प्रज्ञप्त है, आयुष्मन् श्रमण !
भाव-सत्य,
गौतम ! संवेग, निर्वेद यावत् मारणान्तिक - अधिसहन का पर्यवसान फल सिद्धि प्रज्ञप्त है आयुष्मन् श्रमण !
४९. भंते! वह ऐसा ही है। भंते! वह ऐसा ही है । यावत् विहरण करने लगे ।
चौथा उद्देश
क्रिया-पद
५०. उस काल और उस समय में राजगृह नगर यावत् गौतम ने इस प्रकार कहा- भंते! क्या जीवों के प्राणातिपात क्रिया होती है ?
हां, होती है ।
५१. भंते! क्या वह स्पृष्ट होती है ? अस्पृष्ट होती है ?
गौतम ! वह स्पृष्ट होती है, अस्पृष्ट नहीं होती यावत् व्याघात न होने पर छहों दिशाओं में, व्याघात होने पर स्यात् तीन, स्यात् चार, स्यात् पांच दिशाओं में होती है।
५२. भंते! क्या वह कृत होती है? अकृत होती है ?
गौतम ! वह कृत होती है, अकृत नहीं होती ।
५३. भंते! क्या वह आत्म-कृत होती है ? पर-कृत होती है ? उभय-कृत होती है ? गौतम ! वह आत्म-कृत होती है। पर-कृत नहीं होती । उभय-कृत भी नहीं होती । ५४. भंते! क्या वह आनुपूर्वी कृत होती है ? अनानुपूर्वी कृत होती है ?
-
गौतम ! आनुपूर्वी - कृत होती है, अनानुपूर्वी कृत नहीं होती। जो क्रिया की गई है, जो की
-
जा रही है, जो की जाएगी, वह सर्व आनुपूर्वी कृत है, जा सकता है। इस प्रकार यावत् वैमानिकों की वक्तव्यता, के व्याघात न होने पर छहों दिशाओं में, व्याघात होने स्यात् पांच दिशाओं में। शेष का नियम छह दिशाओं में है ।
अनानुपूर्वी कृत नहीं, ऐसा कहा इतना विशेष है - एकेन्द्रिय-जीवों पर स्यात् तीन, स्यात् चार और
६२१