Book Title: Bhagwati Sutra Part 02
Author(s): Kanakprabhashreeji, Mahendrakumar Muni, Dhananjaykumar Muni
Publisher: Jain Vishva Bharati
View full book text
________________
भगवती सूत्र
श. २५ : उ. ६ : सू. ३२७-३३२ संहरण की अपेक्षा कर्मभूमि में उत्पन्न होता है अथवा अकर्मभूमि में भी उत्पन्न होता है। इसी प्रकार यावत् स्नातक की वक्तव्यता। काल-पद ३२८. भन्ते! क्या पुलाक अवसर्पिणि-काल में होता है? उत्सर्पिणी-काल में होता है? नो-अवसर्पिणी-नो-उत्सर्पिणी-काल में भी होता है? गौतम! अवसर्पिणी-काल में होता है अथवा उत्सर्पिणी-काल में होता है अथवा नो-अवसर्पिणी-नो-उत्सर्पिणी-काल में भी होता है। ३२९. यदि अवसर्पिणि-काल में होता है तो क्या सुषम-सुषमा-काल में होता है? सुषमा-काल में होता है? सुषम-दुष्षमा-काल में होता है? दुःषम-सुषमा-काल में होता है? दुष्षमा-काल में होता है? दुष्षम-दुष्षमा-काल में होता है? गौतम! जन्म की अपेक्षा सुषम-सुषमा-काल में नहीं होता, सुषमा-काल में नहीं होता, सुषम-दुष्षमा-काल में होता है अथवा दुष्षम-सुषमा-काल में होता है, दुष्षमा-काल में नहीं होता, दुष्षम-दुष्षमा-काल में नहीं होता । सद्भाव की अपेक्षा सुषम-सुषमा-काल में नहीं होता, सुषमा-काल में नहीं होता, सुषम-दुष्षमा-काल में होता है अथवा दुष्षम-सुषमा-काल में होता है अथवा दुष्षमा-काल में होता है, दुष्षम-दुष्षमा-काल में नहीं होता। ३३०. यदि उत्सर्पिणि-काल में होता है तो क्या दुष्षम-दुष्षमा-काल में होता है? दुष्षमा-काल में होता है? दुष्षम-सुषमा-काल में होता है? सुषम-दुष्षमा-काल में होता है? सुषमा-काल में होता है? सुषम-सुषमा-काल में होता है? गौतम! यदि उत्सर्पिणी-काल में होता है तो जन्म की अपेक्षा दुष्षम-दुष्षमा-काल में नहीं होता, दुष्षमा-काल में होता है अथवा दुष्षम-सुषमा-काल में होता है अथवा सुषम-दुष्षमा-काल में होता है, सुषमा-काल में नहीं होता और सुषम-सुषमा-काल में नहीं होता। सद्भाव की अपेक्षा दुष्षम-दुष्षमा-काल में नहीं होता, दुष्षमा-काल में नहीं होता, दुष्षम-सुषमा-काल में होता है अथवा सुषम-दुष्षमा-काल में होता है, सुषमा-काल में नहीं होता, सुषम-सुषमा-काल में नहीं होता। ३३१. यदि नो-अवसर्पिणी-नो-उत्सर्पिणी काल में होता है तो क्या सुषम-सुषमा-सदृश-काल में होता है? सुषमा-सदृश-काल में हेता है? सुषम-दुष्षमा-सदृश-काल में होता है? दुष्षम-सुषमा-सदृश-काल में होता है? गौतम! जन्म और सद्भाव की अपेक्षा सुषम-सुषमा-सदृश-काल में नहीं होता, सुषमा-सदृश-काल में नहीं होता, सुषम-दुष्षमा-सदृश-काल में नहीं होता, दुष्षम-सुषमा-सदृश-काल में होता है। ३३२. बकुश..............? पृच्छा (भ. २५/३२८)। गौतम! अवसर्पिणी-काल में होता है अथवा उत्सर्पिणी-काल में होता है अथवा नो-अवसर्पिणी-नो-उत्सर्पिणी-काल में होता है।
८२५