Book Title: Bhagwati Sutra Part 02
Author(s): Kanakprabhashreeji, Mahendrakumar Muni, Dhananjaykumar Muni
Publisher: Jain Vishva Bharati
View full book text
________________
भगवती सूत्र
श. ४० का अंतर्शतक : २१ : सू. ४९ ४९. इसी प्रकार ये संज्ञी-पंचेन्द्रिय-महायुग्म-जीव-विषयक इक्कीस शतक हैं। ये सभी महायुग्म-जीव-विषयक इक्यासी शतक हैं। (एकेन्द्रिय-महायुग्म के बारह, द्वीन्द्रिय-महायुग्म के बारह, त्रीन्द्रिय-महायुग्म के बारह, चतुरिन्द्रिय-महायुग्म के बारह, असंज्ञी-पंचेन्द्रिय-महायुग्म के बारह, संज्ञी-पंचेन्द्रिय-महायुग्म के इक्कीस अन्तर-शतक होते हैं।) इस प्रकार सभी महायुग्मों के इक्यासी अन्तर-शतक हैं।