________________
छः काय के बोल
४७
प्रत्येक के बारह भेद : - १ वृक्ष, २ गुच्छ, ३ गुल्म, ४ लता, ५ वेल, ६ पावग, ७ तृण, ८ वल्ली, हरित काय, १० औषधि, ११ जल वृक्ष, १२ कोसण्ड। १ वृक्ष के दो भेद : १ अट्ठी, २ बहु अट्ठी। एक अट्ठी : एक वीज वाले बहु अट्ठी . याने वहु बीज वाले । एक अट्ठी : १ हरडे, २ बेहड़ा, ३ ऑवला, ४ अरीठा,, ५ भीलामां, ६ आसापालव, ७ आम, ८ महुए, ६ रायन, १० जामुन, ११ बेर, १२ निम्बोली इत्यादि।
बहु अट्ठी १ जामफल, २ सीताफल, ३ अनार, ४ बीलफल, ५ कोठा, (कबीठ), ८ कैर, ७ नीबू,८ टीमरु, ६ बड़ के फल, १० पीपल के फल इत्यादि बहु अट्ठी के बहुत से भेद है। २गुच्छ :-नीचा व गोल वृक्ष हो उसे गुच्छ कहते है। जैसे १ रिंगनी, २ भोरिंगनी, ३ जवासा ४ तुलसी ५ आवची बावची इत्यादि गुच्छ के अनेक भेद है। ३ गुल्म :___ फूलों के वृक्ष को गुल्म कहते है। १ जाई, २ जुई, ३ डमरा, ४ मरवा ५ केतकी, ६ केवड़ा इत्यादि गुल्म के अनेक भेद है। ४ लता :-१ नाग लता, २ अशोक लता, ३ चम्पक लता, ४ भोइ लता, ५ पद्म लता इत्यादि लता के अनेक भेद है। ५ वेला -जिस वनस्पति के वेल चाले सो वेला । १ ककड़ी, २ तरोई,३ करेला, ४ किकोड़ा, ५ कोला, ६ कोठिंबड़ा, ७ तुम्बा, ८ खरबुजे, ६ तरबुजे, १० वल्लर आदि ।