________________
४८६
जैनागम स्तोक संग्रह
छठ-छठ पारणा, चौमासे अठम २ पारणा करे एव १८ माह तप करके जिन कल्पी होवे अथवा पुन. गुरुकुल वास स्वीकारे।
४ सूक्ष्मसम्पराय चारित्री के २ भेद :-१ संक्लेश परिणामउपशम श्रेणी से गिरने वाले, २ विशुद्ध परिणाम-क्षपक श्रेणी पर चढने वाले।
५ यथाख्यात चारित्री के २ भेद :-१ उपशान्त वीतरागी-११ वे गुणस्थानवाले, २ क्षीण वीतरागी-के २ भेद-छद्मस्थ व केवली (सयोगी तथा अयोगी)।
२ वेद द्वार-सामा०, छेदोप० वाले सवेदी (३वेद) तथा अवेदी (नववे गुण अपेक्षा) परि० वि०, पुरुष या पुरुष नपुंसक वेदी सूक्ष्म स० और यथा० अवेदी।
३ राग द्वार-सयती सरागी और यथा. संयती वीतरागी। ४ कल्प द्वार-कल्प के ५ भेद, नीचे अनुसार :
(१) स्थित कल्प-नियठा में बताये हुए १० कल्प, प्रथम तथा चरम तीर्थङ्कर के शासन मे होवे ।
(२) अस्थित कल्प-२२ तीर्थङ्कर के साधुनो मे होवे । १० कल्प में से शय्यान्तर, तकर्म और और पुरुष ज्येष्ठ एव ४ तो स्थित है और वस्त्र कल्प, उद्देशीक आहार कल्प, राजपिड मास कल्प, चातुर्मासिक कल्प और प्रतिक्रमण कल्प एवं ६ अस्थित होवे ।
(३) स्थविर कल्प-मर्यादापूर्वक वस्त्र-पात्रादि उपकरण से गुरुकुलवास, गच्छ और अन्य मर्यादा का पालन करे।
(४) जिन कल्प-जघन्य, मध्यम, उत्कृष्ट उत्सर्ग पक्ष स्वीकार करके, अनेक उपसर्ग पक्ष स्वीकार करके तथा अनेक उपसर्ग सहन करते हुए जगल आदि मे रहे (विस्तार नन्दी सूत्र मे से जानना)।
(५) कल्पातीत-आगम विहारी अतिशय ज्ञानवाले महात्मा जो कल्प रहित भूत-भावी के लाभालाभ देख कर वर्ते ।
सामायिक संयति में ५ कल्प, छेदोप० परि० में ३ कल्प ( स्थित