________________
५५७
आयुष्य के १८०० भागा
जीव जाति निद्धस आयुष्य बांधते है, गाय जैसे पानी को खीच कर पीवे वैसे ही आकर्षित करते है, कितने आकर्षण से पुद्गल ग्रहण करते है । उस समय १-२-३- उत्कृष्ट कर्म खेचते है उसका अल्प बहुत्व सर्व से कम ८ कर्म का आकर्षण करने वाले जीव, उनसे ७ कर्म का आकर्षण करने वाले जीव संख्यात गुणा, उनसे ६ कर्म का आकर्षण करने वाले जीव सख्यात गुणा, उनसे ५-४-३-२ और १ कर्म का आकर्षण करने वाले जीव क्रमश सख्यात सख्यात गुणा । ___ जैसे जाति नाम निद्धस का समुच्चय जीव अपेक्षा अल्प बहुत्व बताया है वैसे ही गति आदि ६ वोलो का अल्पबहुत्व २४ दण्डक पर होता है । एव १५० का अल्पबहुत्व यावत् ऊपर के १८०० भांगो का अल्पबहुत्व कर लेवे।