________________
जैनागम स्तोक संग्रह
क्षेत्र वेदना द्वार : दश प्रकार का है - अनन्त क्षुधा, तृषा, शीत, उष्ण, दाह (जलन, ज्वर, भय, चिन्ता, खुजली और पराधीनता । एक से दूसरी में, दूसरी से तीसरी में ( इस प्रकार ) अनन्त अनन्त गुणी वेदना सातवी नरक तक है । नरक के नाम के अनुसार पदार्थो की भी अनन्त वेदना है ।
५२०
देव कृत वेदना : १-२-३ नरक में परमधामी देव पूर्व कृत पाप याद करा- करा कर विविध प्रकार से मार दुख देते है । शेष नरक के जीव परस्पर लड़-लड़ कर कटा करते है ।
वैक्रिय द्वार : नेरिये खराब ( तीक्ष्ण ) शस्त्र के समान रूप बनाते है अथवा वज्रमुख कीड़े रूप होकर अन्य नेरियो के शरीरो में प्रवेश करते है । अन्दर जाने के बाद बड़ा रूप बना कर शरीर के टुकड़े-टुकड़े कर डालते हैं ।
अल्पबहुत्व द्वार : सर्व से कम सातवी नरक के नेरिये, उससे ऊपर ऊपर के असंख्यात गुणा नेरिये जानना | शेष विस्तार २४ दण्डकादि थोकड़ों में से जानना ।