________________
आहार के १०६ भेद
५०५ ५ मधुर वचन बोल कर (खुशामद करके) आहार की याचना करके लेवे तो।
श्री निशीथसूत्र मे बताये हुए ६ दोष १ गृहस्थ के यहा जाकर 'इस बर्तन मे क्या है ?' इस प्रकार पूछ
पूछ कर याचना करे तो। २ अनाथ, मजूर के पास से दीनता पूर्वक याचना करके आहार
लेवे तो। ३ अन्य तीर्थी (बाबा-साध) की भिक्षा मे से याचकर आहार
लेवे तो। ४ पासत्था (शिथिलाचारी) के पास से याचकर लेवे तो। ५ जैन मुनियो की दुर्गछा करने वाले कुल मे आहार ,, ६ मकान की आज्ञा देनेवाले को (शय्यान्तर) साथ लेकर उसकी
दलाली से आहार लेवे तो। श्री दशाश्रु त स्कन्ध सूत्र मे बताये हुए २ दोष १ बालक निमित्त बनाया हुआ आहार लेवे तो। २ गर्भवती , " " "
श्री वृहत्कल्पसूत्र मे बताया हुआ १ दोष १ चार प्रकार का आहार रात्रि को वासी रख कर दूसरे रोज
भोगवे तो दोष। एव ४२+५+२+२३+८+१२+५+६+२+१=१०६ । इनमे ५ माडला का और १०१ गोचरी का दोप जानना।
06 -