________________
43
पाच ज्ञान का विवेचन
२२ε
काल में संख्यात जीव दुख से मुक्त हो रहे है । व भविष्य में आज्ञा का आराधन करके अनन्त जीव दुख से मुक्त होवेगे । इसी प्रकार सूत्र की विराधना करने से तीनो काल में संसार के अन्दर भ्रमण करने का ( ऊपर समान ) जानना । श्रुतज्ञान (द्वादशागरूप ) सदा कल लोक आश्री है |
श्रुत ज्ञान - समुच्चय चार प्रकार का है - द्रव्य से, क्षेत्र से, काल से, भाव से ।
द्रव्य से- श्रुतज्ञानी उपयोग द्वारा सर्व द्रव्य जाने व देखे । ( श्रद्धा द्वारा व स्वरूप चितवन करने से )
क्षेत्र से - श्रुतज्ञानी उपयोग द्वारा सर्व क्षेत्र की बात जाने व देखे ( पूर्व वत् )
काल से- श्रुतज्ञानी उपयोग द्वारा सर्व काल की बात जाने व देखे ( पूर्ववत् )
भाव से - श्रुतज्ञानी उपयोग द्वारा सर्वं भाव जाने व देखे ।
अवधिज्ञान का वर्णन
१ अवधि ज्ञान के मुख्य दो भेद - १ भवप्रत्ययिक २ क्षायोपशमिक । १ भवप्रत्ययिक के दो भेद - १ नेरियो को व २ देवो (चार प्रकार के) को जो होता है वह भव सम्बन्धी । यह ज्ञान उत्पन्न होने के समय से लगा कर भव के अन्त समय तक रहता है २ क्षायोपशमिक के दो भेद :- १ सज्ञी मनुष्य को व २ संज्ञी तिर्यंच पंचेन्द्रिय को होता है । क्षयोपशम भाव से जो उत्पन्न होता है व क्षमादिक गुणो के साथ अरणगार को जो उत्पन्न होता है वह क्षायोपशमिक |
अवधिज्ञान के ( सक्ष ेप मे ) छ भेद - १ अनुगामिक, अनानुगामिक, ३ वर्धमानक, ४ हीयमानक, ५ प्रतिपाति, ६ अप्रतिपाति ।