________________
समकित का ११ द्वार १ नाम २ लक्षण ३ आवन ( आगति ) ४ पावन ५ परिणाम ६ उच्छेद ७ स्थिति ८ अन्तर ६ निरन्तर १० आगरेश ११ क्षेत्र स्पर्शना और अल्पबहुत्व।
१ नाम द्वार-समकित के ४ प्रकार : क्षायक, उपशम, क्षयोपशम और वेदक समकित
२ लक्षण द्वार-७ प्रकृति (अनंतानुबन्धी क्रोध । मान, माया, लोभ और ३ दर्शन मोहनीय) का मूल से क्षय करने से क्षायक समकित व ६ प्रकृति उपशमावे और समकित मोहनीय वेदे तो वेदक समकित होता है। अनंतानु० चोक का क्षय करे और तीन दर्शन मोह को उपशमावे उसे क्षयोपशम समकित कहते है।
३ आवन द्वार-क्षायक समकित केवल मनुष्य भव में आवे । शेष तीन समकित चार गति में आवे ।
८ पावन द्वार-चार ही समकित गति में पावे।
५ परिणाम द्वार:-क्षायक समकित अनन्ता (सिद्ध आश्री) शेष तीन समकित वाला असंख्यात जीव ।
६ उच्छेद द्वार.-क्षायक समकित का उच्छेद कभी न होवे । शेप तीन की भजना।
७ स्थिति द्वार -क्षायक समकित सादि अनन्त । उपशम समकित ज० उ० अं० मु०, क्षयोप० और वेदक की स्थिति ज० अ० मु० उ० ६६ सागर झाझेरी। ८ अन्तर द्वार:-क्षायक समकित में अन्तर नही पडे । शेप ३ में
४२६