________________
Shri Mahavir Jain Aradhana Kendra
www. kobatirth.org
9. भूधरेश्वर: पर्वतराज ।
कुमारसंभव
8. भूधर - पर्वत
ऋषयोनोदयामासुः प्रत्युवाच स भूधरम् ।। 7/69
तब अंगिरा ऋषि ने हिमालय से कहा ।
Acharya Shri Kailassagarsuri Gyanmandir
इत्युवाचेश्वरान वाचं प्राञ्जलिर्भूधरेश्वरः ।। 7/53 फिर हाथ जोड़कर हिमालय ने उनसे कहा।
10. भूधराणाधिपेन :- हिमालय पर्वत, पर्वतराज ।
सा भूधराणामधिपेन तस्यां समाधिमत्या मुदपादिभव्या । 1/2 वैसे ही हिमालय ने पतिव्रता मैना से उस कल्याणी को जन्म दिया। 11. भूभृतांनाथ :- हिमालय पर्वत, पर्वतराज ।
503
दाता मे भूभृतां नाथः प्रमाणी क्रियता मिति । 7/1
मेरा विवाह करने वाले या न करने वाले मेरे पिता हिमालय हैं, इसलिए यदि आप मुझसे विवाह करना चाहते हैं, तो पहले उन्हें जाकर मना लीजिए । 12. भूमिधर : - पर्वत, हिमालय पर्वत ।
ह्रीमान भूदं भूमिधरो हरेण त्रैलोक्यवन्द्येन कृत प्रणामः । 7/54
शंकर जी ने जब पहले हिमालय को प्रणाम किया, तो वह लाज से गड़ गया । 13. महीधर : - हिमालय पर्वत, पर्वतराज, बड़ा पर्वत ।
यथा त्वदीयैश्चरितैरनाविलैर्महीधरः पावित एष सान्वयः । 5/37
इन सबसे हिमालय उतना पवित्र नहीं हुआ, जितना आपके रहन-सहन से हुआ वर्गाषुभौ देवमहीधराणां द्वारे पुरस्योद्धरितापिधाने । 7/53
इन दोनों दलों का हल्ला दूर तक सुनाई पड़ रहा था, और वे जब हिमालय की राजधानी के खुले फाटकों वाले द्वार पर आकर मिले है। एतावदुक्त्वा तनयामृषीनाह महीधरः ।। 7/89
अपनी पुत्री से इतना कहकर हिमालय ऋषियों से बोले ।
14. महीभृत :- पुं [ महीं बिभर्ति धरतीति । मही+भ+ क्विप्; ह्रस्वस्य पिति कृति तुक्' इति तुगागमश्च] पर्वत हिमालय पर्वत, पर्वतराज ।
For Private And Personal Use Only
महीभृतः पुत्रवतोऽपि दृष्टि स्तस्मिन्नपत्येन जगाम तृप्तिम। 1 / 27
अनेक संतानों के होते हुए भी हिमवान की आँखें पार्वती पर ही अटकी रहती थीं ।