________________
Shri Mahavir Jain Aradhana Kendra
www.kobatirth.org
Acharya Shri Kailassagarsuri Gyanmandir
625
कुमारसंभव
अरिविप्रकृतैर्देवैः प्रसूतिं प्रति याचितः। 6/27
वैसे ही शत्रुओं से सताए हुए देवता लोग भी मुझसे पुत्र उत्पन्न कराना चाहते हैं। 2. देवता :-[देव+तल्+टाप्] देव, सुर, देव की प्रतिमा, मूर्ति ।
त्वं पितृणामपि पिता देवानामपि देवता। 2/14 आप पितरों के भी पिता, देवताओं के भी देवता हैं। मनीषिताः सन्ति गृहेषु देवतास्तपः क्व वत्से क्वच च तावकं वपुः। 5/4 तुम्हारे घर में ही इतने बड़े-बड़े देवता हैं कि तुम जो चाहो उनसे माँग लो।
बताओ, कहाँ तो तपस्या और कहाँ तुम्हारा कोमल शरीर। 3. दिवौकस :- स्वर्ग का रहने वाला, देवता।
तस्मिन्विप्रकृताः काले तारकेण दिवौकसः। 2/1 उन्हीं दिनों तारक नाम के राक्षस ने देवताओं को इतना सता रखा था कि। प्रसादा भिमुखो वेधाः प्रत्युवाच दिवौकसः। 2/16
दयालु ब्रह्मा जी जिस समय देवताओं से बोलने लगे। 4. विबुध :-[विशेषेण बुध्यते = बुध +क] सुर, देवता, विद्वान्, ऋषि ।
इति व्याहृत्य विबुधान्विश्वयोनिस्तिरोदधे। 2/62 संसार को उत्पन्न करने वाले ब्रह्मा जी इतना कहकर आँख से ओझल हो गए। प्रणम्य शितिकंठाय विबुधास्तदनन्तरम्। 6/81
देवता लोग महादेवजी को प्रणाम करके। 5. सुर :-[सुष्ठु राति ददात्यभीष्टम्-सु+रा+क] देव, देवता, सूर्य, ऋषि।
चामरैः सुर बन्दीनां वाष्पसीकरवर्षिभिः। 2/42 देवताओं की बन्दी स्त्रियाँ गरम-गरम उसाँसें लेती हुई उस पर चंवर डुलाया करती हैं। गोप्तारं सुर सैन्यानां यं पुरस्कृत्य गोत्रभित्। 2/52 जिसे देवताओं की सेना का रक्षक बनाकर और उसे सेना के आगे करके भगवान् इन्द्र। अस्मिन्सुराणां विजयाभ्युपाये तवैव नामस्त्रिगतिः कृतीत्वम्। 3/ देवताओं की जीत तुम्हारे ही बाणों से हो सकती है, तुम सच बड़े भाग्यशाली हो।
For Private And Personal Use Only