________________
Shri Mahavir Jain Aradhana Kendra
ऋतुसंहार
www. kobatirth.org
Acharya Shri Kailassagarsuri Gyanmandir
आपक्वशालिरुचिरानतगात्रयष्टिः प्राप्ता शरन्नवधूरिव रूपरम्या । 3 / 1 के हुए धान के मनोहर शरीर वाली शरद ऋतु नई व्याही हुई रूपवती बहू के समान आ पहुँची है।
नीलोत्पलैर्मदकलानि विलोचनानि
859
भ्रूविभ्रमाश्च रुचिरास्तनुभिस्तरङ्गैः । 3/17
नीले कमलों ने उनकी मदभरी आँखों को और छोटी लहरियों ने उनकी भौंहों की सुंदर मटक को हरा दिया है।
दन्तावभासविशदस्मितचन्द्रकान्तिं कङ्केलिपुष्परुचिरा नवमालती च ।3/18 कंकेलि तथा नई मालती के सुंदर फूलों ने दाँतों की चमक से खिल उठने वाली मुस्कराहट की चमक को लजा दिया है।
अधररुचिरशोभां बन्धुजीवे प्रियाणां
पथिकजन इदानीं रोदिति भ्रान्तचित्तः । 3/26
बंधुजीव के फूलों में उनके निचले ओठों की चमकती हुई सुंदरता की चमक पाते हैं, तब वे परदेसी सब सुध-बुध भूलकर रोने लग जाते हैं।
कुमुदरुचिरकान्तिः कामिनीवोन्मदेयं
प्रतिदिशतु शरद्वश्चेतसः प्रीतिमग्रयाम् । 3 / 28
खिले हुए उजले कमल के सुंदर मुख वाली जो कामिनी के समान मस्त शरद् ऋतु आई है, वह आप लोगों के मन में नई नई उमंगे भरे ।
रुचिरकनककान्तीन्मुञ्चतः पुष्पराशीन्
-
मृदुपवनविधूतान्पुष्पिताँश्चूतवृक्षान् । 6/30
मंद-मंद पवन के झोंके से हिलते हुए और सुंदर सुनहले बौर गिराने वाले, बौरे हुए आम के वृक्षों को ।
7. ललित [लल् + क्त] प्रिय, सुंदर, मनोहर ।
व्रजतु तव निदाघः कामिनीभिः समेतो
निशिसुललितगीते हर्म्यपृष्ठे सुखेन । 1/28
वह गर्मी की ऋतु आपकी ऐसी बीते कि रात को आप घर की छत पर लेटे हों, सुंदरियाँ आपको घेरे बैठी हों, और मनोहर संगीत छिड़ा हुआ हो ।
For Private And Personal Use Only