________________
पुद्गल-कोश
१७७
जिस प्रकार सुगन्ध - पर्याय रूप से एक समय की स्थितिवाले पुद्गल एक समय की स्थितिवाले पुद्गल से छः स्थान न्यूनाधिक है अथवा तुल्य है वैसे ही दुर्गंध- पर्याय रूप से एक समय की स्थितिवाले पुद्गल एक समय की स्थितिवाले पुद्गल से छः स्थान न्यूनाधिक है अथवा तुल्य है ।
एक समय की स्थितिवाले पुद्गल एक समय की स्थितिवाले पुद्गल से तिक्त रस पर्याय रूप से कदाचित् न्यून है, कदाचित् तुल्य है, कदाचित् अधिक है । यदि न्यून है तो षट्स्थान न्यून है । यदि अधिक है तो षट्स्थान अधिक है ।
जिस प्रकार तिक्त रस पर्याय रूप से एक समय की स्थितिवाले पुद्गल एक समय की स्थितिवाले पुद्गल से छः स्थान न्यूनाधिक है अथवा तुल्य है वैसे ही कटु-कषाय आम्ल - मधुर रस पर्याय रूप से छः स्थान न्यूनाधिक है अथवा तुल्य है ।
एक समय की स्थितिवाले पुद्गल एक समय की स्थितिवाले पुद्गल से कर्कश स्पर्श पर्याय रूप से कदाचित् न्यून है, कदाचित् तुल्य है, कदाचित् अधिक है । यदि न्यून है तो षट्स्थान न्यून है । यदि अधिक है तो षट्स्थान अधिक है ।
जिस प्रकार कर्कश स्पर्श पर्याय रूप से एक समय की स्थितिवाले पुद्गल एक समय की स्थितिवाले पुद्गल से छः स्थान न्यूनाधिक है अथवा तुल्य है वैसे ही मृदुगुरु-लघु-शीत-उष्ण-स्निग्ध- रूक्ष स्पर्श पर्याय रूप से छः स्थान न्यूनाधिक है अथवा तुल्य है ।
अतः एक समय की स्थितिवाले पुद्गल में अनंत पर्याय होती है ।
जिस प्रकार एक समय की स्थितिवाले पुद्गल एक समय की स्थितिवाले पुद्गल से द्रव्य रूप से तुल्य है, प्रदेश रूप से छः स्थान न्यूनाधिक है अथवा तुल्य है ; अवगाहन रूप से चतुः स्थान न्यूनाधिक है अथवा तुल्य है ; स्थिति रूप से तुल्य है ; वर्ण-गंध-रस-स्पर्श ( कर्कश आदि अष्ट स्पर्श ) पर्याय रूप से छ: स्थान न्यूनाधिक है अथवा तुल्य है वैसे ही दो यमय की स्थितिवाले पुद्गल दो समय की स्थितिवाले पुद्गल से यावत् दस समय की स्थितिवाले पुद्गल दस समय की स्थितिवाले पुद्गल से द्रव्य रूप से तुल्य है; प्रदेश रूप से छः स्थान न्यूनाधिक है अथवा तुल्य है ; अवगाहन रूप से चतुःस्थान न्यूनाधिक है अथवा तुल्य है ; स्थिति रूप से तुल्य है ; वर्ण गंध-रस-स्पर्श ( कर्कश आदि अष्ट स्पर्श ) रूप से छ: स्थान न्यूनाधिक है अथवा तुल्य है ।
संख्यात समय की स्थितिवाले पुद्गलों में अनंत पुद्गल पर्याय होते हैं । संख्यात समय की स्थितिवाले पुद्गल संख्यात समय की स्थितिवाले पुद्गल से द्रव्य रूप से तुल्य होते हैं ।
Jain Education International
For Private & Personal Use Only
www.jainelibrary.org