________________
पुद्गल-कोश
३९७
इस प्रकार आठ प्रदेशी स्कंध में वर्ण के २३१ भंग, गंध के ६ भंग, रस के २३१ भंग और स्पर्श के ३६ भंग - ये सब मिलाकर ५०४ भंग होते हैं ।
• ५ नव प्रदेशी स्कंध में वर्ण-गंध-रस - स्पर्श
नव प्रदेशी स्कंध में कदाचित् एक वर्ण, कदाचित् चार वर्ण कदाचित पाँच वर्ण, कदाचित् एक रस, कदाचित् दो रस, कदाचित् पाँच रस, कदाचित् दो स्पर्श, होते हैं ।
कदाचित् दो वर्ण, कदाचित् एक गंध, कदाचित् तीन रस, कदाचित् तीन स्पर्श,
कदाचित् तीन वर्ण, कदाचित् दो गंध, कदाचित् चार रस, कदाचित् चार स्पर्श
जिस प्रकार आठ प्रदेशी स्कंध में एक वर्ण के ५ भंगों का, दो वर्ण के ४० भंगों का, दो वर्ण के ४० भंगों का, सीन वर्ण के ८० भंगों का, चार वर्ण के ८० भंगों का विवेचन किया गया है उसी प्रकार नव प्रदेशी स्कंध में एक वर्ण के ५ भंगों का, दो वर्ण के ४० भंगों का, तीन वर्ण के ८० भंगों का तथा चार वर्ण के ८० भंगों का विवेचन करना चाहिए |
यदि नव प्रदेशी स्कंध में पाँच वर्ण हो तो - (१) कदाचित् एक देश काला, नीला, लाल, पीला और शुक्ल वर्णं होता है । (२) कदाचित् एक देश काला, एक देश नीला, एक देश लाल, एक देश पीला तथा अनेक देश शुक्ल वर्ण होता है । इस प्रकार क्रमपूर्वक ३१ भंग जानने चाहिए यावत् अनेक देश काला, अनेक देश नीला, अनेक देश लाल, अनेक देश पीला और एक देश शुक्ल वर्ण होता है ।
काला,
नोट- आठ प्रदेशी में पाँच वर्ण के २६ भंग जानने चाहिए तथा (२७) एक देश अनेक देश नीला, अनेक देश लाल, अनेक देश पीला और अनेक देश शुक्लवर्ण होता है । ( २८ ) अनेक देश काला, एक देश नीला, अनेक देश लाल, अनेक देश पीला और अनेक देश शुक्लवर्ण होता है । नीला, एक देश लाल, अनेक देश पीला (३०) अनेक देश काला, अनेक देश नीला, अनेक देश शुक्लवर्ण होता है तथा (३१) अनेक देश काला, अनेक देश नीला, देश लाल, अनेक देश पीला और एक देश शुक्लवर्ण होता है ।
(२९) अनेक देश काला, अनेक देश और अनेक देश शुक्लवणं होता है । अनेक देश लाल, एक देश पीला और
अनेक
Jain Education International
इस प्रकार वर्ण की अपेक्षा असंयोगी ५, द्विक्संयोगी ४०, त्रिक संयोगी ८०, चतु:संयोगी ८०, पंचसंयोगी ३१ भंग - सब मिलकर २३६ भंग होते हैं ।
For Private & Personal Use Only
www.jainelibrary.org