________________
५८४
पुद्गल-कोश
द्रव्य तथा प्रदेश की अपेक्षा
१-सबसे द्रव्यतः कम निष्कंप अनंत प्रदेशी स्कंध है। २–उससे प्रदेश रूप से निष्कंप अनंत प्रदेशी स्कंध अनंतगुणे है । ३-उससे द्रव्यतः सकंप अनंत प्रदेशी स्कंध अनंतगुणे है । ४–उससे प्रदेशतः सकंप अनंत प्रदेशी स्कंध अनंतगुणे है । ५-उससे सकंप द्रव्यतः तथा अप्रदेशी परमाणु पुद्गल अनंतगुणे है । ६-उससे सकंप द्रव्यतः संख्यात प्रदेशी स्कंध असंख्यातगुणे है। ७-उससे सकंप प्रदेशतः संख्यात प्रदेशी स्कंध असंख्यातगुणे है । ८-उससे सकंप द्रव्यतः असंख्यात प्रदेशी स्कंध असंख्यातगुणे है । ९--उससे सकंप प्रदेशतः असख्यात प्रदेशी स्कंध असंख्यातगुण है। १०-उससे निष्कंप द्रव्यतः अप्रदेशीत्व की अपेक्षा परमाणु पुद्गल असंख्यात.
गुणे है। ११-उससे निष्कंप द्रव्यतः संख्यातप्रदेशी स्कंध असंख्यातगुणे है । १२ ---उससे निष्कंप प्रदेशतः संख्यातप्रदेशी स्कंध असंख्यातगुणे है । १३-उससे निष्कंप द्रव्यतः असंख्यातप्रदेशी स्कंध असंख्यातगुणे है । १४---उससे निष्कप प्रदेशतः असंख्यातप्रदेशी स्कंध असंख्यातगुणे है । २९ संस्थान की अपेक्षा अल्पबहुत्व
परिमंडलस्स णं भंते ! संठाणस्स अणंतपएसियस्स संखेज्जपएसोगाढस्स अचरिमस्स य चरमाण य चरमंतपएसाण य अचरमंतपएसाण य दट्वट्टयाए पएसट्टयाए दव्वट्टपएसट्टयाए कयरे कयरेहितो अप्पा वा० गोयमा! जहा संखेज्जपएसिअस्स संखेज्जपएसोगाढस्स, नवरं संकमेणं अणंतगुणा, एवं जाव आयए। परिमंडलस्स णं भंते ! संठाणस्स अणंतपएसियस्स असंखेज्जपएसोगाढस्स अचरमस्स य ४ जहा रयणप्पभाए, नवर संकमे अणंतगुणा, एवं जाव आयते।
-- पण्ण ० प ५ । सू १८ प्रश्न- संख्यात प्रदेश में रहे हुए अनंतप्रदेशी परिमंडल संस्थान के अचरम खंड, चरमखंड, चरमान्त प्रदेश और अचरमान्त प्रदेशों में द्रव्यार्थ रूप से, प्रदेशार्थ रूप में और द्रव्यार्थ-प्रदेशार्थ रूप में कौन-कौन से अल्प, बहु, तुल्य अथवा विशेषाधिक है।
Jain Education International
For Private & Personal Use Only
www.jainelibrary.org