________________
६०२
पुद्गल-कोश
दव्वट्टयाए पसट्टयाए दव्धटुपएसट्टयाए कयरे कयरेहिंतो अप्पा वा ४ ? गोयमा ! सव्वत्थोवे परिमंडलस्स संठाणस्स संखेज्जप एसियस्स संखेज्जपरसोगाढस्स बव्वट्टयाए एगे अचरिमे १, चरिमाई संखेज्जगुणाई २, अचरिमं च चरिमाणि य दोवि विसेसाहियाई । पएसट्टयाए सव्वत्योवा | परिमंडलस्स संठाणस्स संखेज्जपएसियस्स संखेज्जपएसोगाढस्स चरिमंतपएसा १, अचरिमंतपसा संखेज्जगुणा २, चरिमंतपसा य अचरिमंतपएसा य दोवि विसेसाहिया ३ । दव्वट्टपएसटुयाए सव्वत्थोवे परिमंडलस्स संठाणस्स संखेज्जपएसियस्स संखेज्जपएसोगाढस्स दव्वट्टयाए एगे अचरिमे १, चरिमाई संखेज्जगुणाई २, अचरिमं च चरिमाणि य दोषि विसेसाहियाई ३, चरिमं तपएसा संखेज्जगुणा ४, अचरिमंतपएसा संखेज्जगुणा ५, चरिमंतपसा य अचरिमंतपएसा य दोवि विसेसाहिया ६ । एवं वट्ट-तंस - चउरस- आयएस वि जोएअव्वं ।
- पण्ण० पद १० । सू २८
द्रव्य रूप में
१ – सबसे कम संख्यातप्रदेश में स्थित असंख्यातप्रदेशी परिमंडल संस्थान के द्रव्य रूप से एक अचरमखण्ड है ।
२ – उससे चरमखण्ड संख्यातगुणे हैं ।
३ – उससे अचरमखण्ड और चरमखण्ड दोनों मिलकर विशेषाधिक है ।
प्रदेश रूप में -
१ - उससे संख्यात प्रदेश में स्थित असंख्यात प्रदेशी परिमंडल संस्थान के चरमान्त प्रदेश ( प्रदेश रूप से ) सबसे कम है ।
२—उससे ( प्रदेश रूप से ) अचरमान्त प्रदेश संख्यातगुणे हैं ।
३ – उससे चरमान्त प्रदेश व अचरमान्त प्रदेश दोनों मिलकर विशेषाधिक है । प्रदेश- द्रव्य रूप में
१ - सबसे कम संख्यातप्रदेश में स्थित असंख्यातप्रदेशी परिमंडल संस्थान के द्रव्य रूप से अचरमखण्ड है। उससे चरमखण्ड संख्यातगुणे हैं, उससे अचरमखण्ड और चरमखण्ड दोनों मिलकर विशेषाधिक है ।
Jain Education International
For Private & Personal Use Only
www.jainelibrary.org