________________
६८४
पुद्गल-कोश Ganadharas headed by Indrabhuti Gautama with particulars about each, and many other minor or miscellaneous details.
On many points, the information collected in this part supplements that contained in the first part. The topics have been classified and arranged in the international decimal system as adepted by the editors of this Kos and used in their earlier topical dictionaries, mentioned above. : There is no doubt as to the value and usefulness of this unique topical dictionary of the Tirthankara Mahavira for scholars and research workers. We heartily congratulate the learned Pt Srichand Choraria for accomplishing this very painstaking and time-consuming task so satisfactorily. The Jain Darsan Samiti and its Office-bearers deserve thanks for publishing the Volume.
-Jyoti Prasad Jain
___ Jyoti Nikunj, Charbag, Lucknow-1
- 13 March 1984 वर्धमान जीवन कोश (द्वितीय खंड) बड़ी मेहनत से तैयार किया गया है। इस समय का यह ग्रन्थ अत्यन्त उपयोगी ग्रन्थ मंथन हैं। यह पढ़ने वालों से भी मनन करने वालों के लिए सरल और बिल्कुल सही साबित हुआ है और होता रहेगा। इसमें प्रसंग क्रमशः है परन्तु ऐसा होते हुए भी अलग-अलग है।
- मानकमल लोढ़ा, दीनापुर ( नागाबैड )
- ३ मार्च १९८७ प्रस्तुत समीक्ष्य ग्रन्थ 'वर्धमान जीवन कोश' का द्वितीय खण्ड अपने आपमें अनूठा और अद्वितीय है। महावीर-जीवन सम्बन्धी सन्दर्भ ग्रन्थ में सम्पादक द्वय का भगीरथ प्रयत्न और गम्भीर अध्ययन प्रतिबिम्बित हो रहा है। आगमों में यत्र-तत्र बिखरी सामग्री को एकत्र कर इस तरीके से सजाया है कि शोध विद्यार्थियों के लिए बड़ी सुगमता कर दी है। प्रस्तुत ग्रन्थ के संकलन-संपादन में शताधिक ग्रन्थों का उपयोग संपादक की 'एगग्गा चित्तोभविस्सामित्ति' एकाग्र चित्तता का अबबोधक है। ___ आगम-सिन्धु का अवगाहनकर अनमोल मोतियों के प्रस्तुतीकरण का यह प्रयास सचमुच महनीय और प्रशस्य है।
-साध्वीश्री यशोधरा ..
२९ अगस्त १९८७.
Jain Education International
For Private & Personal Use Only
www.jainelibrary.org