________________
४४०
पुद्गल-कोश
से, आम्लरसपर्याय रूप से, मधुरसपर्याय रूप से, शीतस्पर्शपर्याय रूप से, उष्णस्पशंपर्याय रूप से, स्निग्धस्पर्शपर्याय रूप से, रूक्ष स्पर्शपर्याय रूप से छःस्थानन्यूनाधिक है अथवा तुल्य में।
इसी प्रकार चार प्रदेशी, पाँच प्रदेशी, छःप्रदेशी, सात प्रदेशी, आठ प्रदेशी, नव प्रदेशी तथा दस प्रदेशी स्कंधों के विषय में समझना चाहिए परन्तु
चार प्रदेशी स्कंध चार प्रदेशी स्कंध से अवगाहन रूप से कदाचित् न्यून है, कदाचित् तुल्य है, कदाचित् अधिक है। यदि न्यून है तो एक प्रदेश न्यून है, अथवा दो प्रदेश न्यून है अथवा तीन प्रदेश न्यून है। यदि अधिक है तो एक प्रदेश अधिक है अथवा दो प्रदेश अधिक है अथवा तीन प्रदेश अधिक है। __पाँच प्रदेशी स्कंध पाँच प्रदेशी स्कंध से अवगाहन रूप से कदाचित् न्यून है, कदाचित तुल्य है, कदाचित् अधिक है। यदि न्यून है तो एक प्रदेश न्यून है अथवा चार प्रदेश न्यून है। यदि अधिक है तो एक प्रदेश अधिक है अथवा दो प्रदेश अधिक है अथवा तीन प्रदेश अधिक है अथवा चार प्रदेश अधिक है ।
छः प्रदेश स्कंध छः प्रदेशी स्कंध से अवगाहन रूप से कदाचित न्यून है, कदाचित तुल्य है, कदाचित् अधिक है। यदि न्यून है तो एक प्रदेश न्यून है अथवा दो प्रदेश न्यून है अथवा तीन प्रदेश न्यून है अथवा चार प्रदेश न्यून है अथवा पाँच प्रदेश न्यून है । यदि अधिक है तो एक प्रदेश अधिक है अथवा दो प्रदेश अधिक है अथवा तीन प्रदेश अधिक है अथवा चार प्रदेश अधिक है अथवा पाँच प्रदेश अधिक है।
सात प्रदेशी स्कंध सात प्रदेशी स्कंध से अवगाहन रूप से कदाचित् न्यून है, कदाचित् तुल्य है, कदाचित् अधिक है। यदि न्यून है तो एक प्रदेश न्यून है अथवा दो प्रदेश न्यून है अथवा तीन प्रदेश न्यून है अथवा चार प्रदेश न्यून है अथवा पाँच प्रदेश न्यून है अथवा छः प्रदेश न्यून है। यदि अधिक है तो एक प्रदेश अधिक है अथवा दो प्रदेश अधिक है अथवा तीन प्रदेश अधिक है अथवा चार प्रदेश अधिक है अथवा पांच प्रदेश अधिक है अथवा छः प्रदेश अधिक है।
आठ प्रदेश स्कंध आठ प्रदेशी स्कंध से अवगाहन रूप से कदाचित् न्यून है, कदाचित तुल्य है, कदाचित् अधिक है। यदि न्यून है तो एक प्रदेश न्यून है अथवा दो प्रदेश न्यून है अथवा तीन प्रदेश न्यून है अथवा चार प्रदेश न्यून है अथवा पाँच प्रदेश न्यून है अथवा छः प्रदेश न्यून है अथवा सात प्रदेश न्यून है। यदि अधिक है तो एक प्रदेश अधिक है अथवा दो प्रदेश अधिक है अथवा तीन प्रदेश अधिक है अथवा चार प्रदेश अधिक है अथवा पांच प्रदेश अधिक है अथवा छः प्रदेश अधिक है अथवा सात प्रदेश अधिक है।
Jain Education International
For Private & Personal Use Only
www.jainelibrary.org