________________
पुद्गल-कोश
४४१
नव प्रदेशी स्कंध नव प्रदेशी स्कंध से अवगाहना रूप से कदाचित् न्यून है, कदाचित् तुल्य है, कदाचित् अधिक है। यदि न्यून है तो एक प्रदेश न्यून है अथवा दो प्रदेश न्यून है अथवा तीन प्रदेश न्यून है अथवा चार प्रदेश न्यून है अथवा पाँच प्रदेश न्यून है अथवा छः प्रदेश न्यून है अथवा सात प्रदेश न्यून है अथवा आठ प्रदेश न्यून है। यदि अधिक है तो एक प्रदेश अधिक है अथवा दो प्रदेश अधिक है अथवा तीन प्रदेश अधिक है अथवा चार प्रदेश अधिक है अथवा पाँच प्रदेश अधिक है अथवा छः प्रदेश अधिक है अथवा सात प्रदेश अधिक है अथवा आठ प्रदेश अधिक है ।
____ दस प्रदेशी स्कंध दस प्रदेशी स्कंध से अवगाहना रूप से कदाचित न्यून है, कदाचित तुल्य है, कदाचित् अधिक है। यदि न्यून है तो एक प्रदेश न्यून है अथवा दो प्रदेश न्यून है अथवा तीन प्रदेश न्यून है अथवा चार प्रदेश न्यून है अथवा पाँच प्रदेश न्यून है अथवा छःप्रदेश न्यून है अथवा सात प्रदेश न्यून है अथवा आठ प्रदेश न्यून है अथवा नव प्रदेश न्यून है अथवा दस प्रदेश न्यून है। यदि अधिक है तो एक प्रदेश अधिक है अथवा चार प्रदेश अधिक है अथवा पाँच प्रदेश अधिक है अथवा छःप्रदेश अधिक है अथवा सात प्रदेश अधिक है अथवा आठ प्रदेश अधिक है अथवा नव प्रदेश अधिक है।
संख्यात प्रदेशी स्कन्धों में अनंत पर्याय होते हैं।
संख्यात प्रदेशी स्कन्ध संख्यात प्रदेशी स्कन्ध से द्रव्य रूप से तुल्य है।
संख्यात प्रदेशी स्कन्ध संख्यात प्रदेशी स्कन्ध से प्रदेश रूप से कदाचित् न्यून है, कदाचित् तुल्य है, कदाचित् अधिक है। यदि न्यून है तो संख्यात भाग न्यून है तथा संख्यात गुण न्यून है। (द्विस्थान न्यून)। यदि अधिक है तो संख्यात भाग अधिक है तथा संख्यात गुण अधिक है। (द्विस्थान अधिक है)।
संख्यात प्रदेशी स्कन्ध संख्यात प्रदेशी स्कन्ध से अवगाहना रूप से कदाचित् न्यून है, कदाचित तुल्य है, कदाचित् अधिक है। यदि न्यून है तो संख्यात भाग न्यून है तथा संख्यात गुण न्यून है (द्विस्थान न्यून )। यदि अधिक है तो संख्यात भाग अधिक है तथा संख्यात गुण अधिक है। (द्विस्थान अधिक है)।
संख्यात प्रदेशी स्कन्ध संख्यात प्रदेशी स्कन्ध से स्थिति रूप से चतु:स्थान न्यूनाधिक है अथवा तुल्य है।
संख्यात प्रदेशो स्कन्ध संख्यात प्रदेशी स्कंध से कृष्णवर्णपर्याय रूप से छःस्थान न्यूनाधिक है अथवा तुल्य है ।
Jain Education International
For Private & Personal Use Only
www.jainelibrary.org