________________
२०८
पुद्गल-कोश
स्पर्श की अपेक्षा एक वर्गणा होती है । इसी प्रकार मृदु-गुरु- लघु-शीत-उष्ण-स्निग्धरूक्ष स्पर्शवाले पुद्गलों की वर्गणा के विषय में भी समझना चाहिए ।
जघन्य प्रदेशी स्कंधों ( द्विप्रदेशी स्कंध पुद्गल ) की एक वर्गणा होती है, उत्कृष्टप्रदेशो स्कंधों ( उत्कृष्ट संख्या से अनंतप्रदेशी स्कंध पुद्गल ) की एक वर्गणा होती है यथा अजघन्य - अनुत्कृष्ट ( मध्यम ) प्रदेशी स्कंधों की एक वर्गणा होती है ।
जघन्य अवगाहनावाले ( एकप्रदेशावगाढ ) पुद्गलों की एक वर्गणा होती है ; उत्कृष्टावगाहनावाले ( उत्कृष्ट संख्या से असंख्यातप्रदेशावगाढ ) पुद्गलों की एक वर्गणा होती है तथा अजघन्य - अनुत्कृष्ट (मध्यम) अवगाहनावाले ( संख्यात असंख्यातप्रदेशावगाढ) पुद्गलों की एक वर्गणा होती है ।
जघन्य स्थितिवाले ( एक समय की स्थितिवाले ) पुद्गलों की जघन्य स्थिति की अपेक्षा एक वर्गणा होती है । उत्कृष्ट स्थितिवाले ( उत्कृष्ट संख्यावाली स्थितिअसंख्यात समय की स्थितिवाले ) पुद्गलों की एक वर्गणा होती है तथा अजघन्यअनुत्कृष्ट ( मध्यम ) स्थितिवाले पुद्गलों की एक वर्गणा होती है ।
जघन्यगुण कृष्णवर्णवाले ( एक गुण कृष्णवर्णवाले ) पुद्गलों की जघन्य गुण कृष्णवर्ण की अपेक्षा एक वर्गणा होती है ; उत्कृष्टगुण कृष्णवर्णवाले पुद्गलों की उत्कृष्टगुण कृष्णवर्णकी अपेक्षा एक वर्गणा होती है तथा अजघन्य-अनुत्कृष्टगुण कृष्णबर्णवाले पुद्गलों की अजघन्य- अनुत्कृष्टगुण कृष्णवर्ण की अपेक्षा एक वर्गणा होती है । इसी प्रकार नील-रस-पीत तथा शुक्लवर्ण के पुद्गलों की वर्गणा के विषय में भी समझना चाहिए ।
-
जघन्य गुण सुगंध वाले ( एक गुण सुगंधवाले ) पुद्गलों की जघन्य गुण सुगंध की अपेक्षा एक वर्गणा होती है ; उत्कृष्टगुण सुगंधवाले पुद्गलों की उत्कृष्टगुण सुगंध की अपेक्षा एक वर्गणा होती है तथा अजघन्य - अनुत्कृष्टगुण सुगंधवाले पुद्गलों की अजघन्य - अनुत्कृष्टगुण की अपेक्षा एक वर्गणा होती है । इसी प्रकार दुर्गंध के पुद्गलों की वर्गणा के विषय में भी समझना चाहिए ।
जघन्यगुण तिक्तरसवाले ( एक गुण तिक्तरसवाले ) पुद्गलों को जघन्यगुण तिक्तरस की अपेक्षा एक वर्गणा होती है ; उत्कृष्टगुण तिक्तरसवाले पुद्गलों की उत्कृष्टगुणतिक्तरस की अपेक्षा एक वर्गणा होती है तथा अघन्य- अनुत्कृष्टगुण तिक्तरसवाले पुद्गलों की अजघन्य - अनुत्कृष्टगुण तिक्तरसवाले पुद्गल की अपेक्षा एक वर्गणा होती है । इसी प्रकार कटु- कषाय-आम्ल- मधुर रस के पुद्गलों की वर्गणा के विषय में भी समझना चाहिए |
Jain Education International
For Private & Personal Use Only
www.jainelibrary.org