________________
३८८
पुद्गल-कोश इस प्रकार कदाचित् काला, नीला और पीला वर्ण के सात भंग, होते हैं । [७ भंग]
कथवा-काला, नीला और श्वेत वर्ण के सात भंग होते हैं [ ७ भंग ]
अथवा-काला, लाल और पीला वर्ण के सात भंग होते हैं ( ७ भंग ) अथवा काला, लाल और शुक्ल वर्ण के सात भंग होते हैं। [ ७ भंग ]
अथवा –काला, पीला और शुक्लवर्ण के सात भंग होते हैं। [ ७ भंग ] अथवा-नीला, लाल और पीला वर्ण के सात भंग होते हैं। [ ७ भंग ] अथवा-नीला, लाल और शुक्ल वर्ण के सात भंग होते हैं । [ ७ भंग ]
अथवा-नीला, पीला और शुक्लवर्ण के सात भंग होते । (७ भंग ) तथा लाल पीला और शुक्लवर्ण के भी सात भंग होते हैं। [ ७ भंग ]
इस प्रकार दस त्रिक संयोग के सात-सात भंग होने से कुल ७० भंग होते हैं ।
यदि पांच प्रदेशी स्कंध में चार वर्ण हो तो-(१) कदाचित् एक अंश काला, नीला, लाल और पीला वर्ण होता है, (२) कदाचित् एक अंश काला, एक अंश नीला, एक अंश लाल और अनेक अंश पीला होता है, (३) कदाचित् एक अंश काला, एक अंश नीला, अनेक अंश लाल और एक अंश पीला होता है, (४) कदाचित् एक अंश काला, अनेक अंश नीला, एक अंश लाल और एक अंश पीला वर्ण होता है, (५) कदाचित् अनेक अंश काला, एक अंश नीला, एक अंश लाल और एक अंश पीला वर्ण होता है- इस प्रकार चतुःसंयोगी पाँच भंग होते हैं । [ ५ भंग ] ____ इसी प्रकार कदाचित् एक देश काला, नीला, लाल और शुक्ल वर्ण के पाँच भंग होते हैं। [ ५ भंग ]
इसी प्रकार काला, नीला, पीला और शुक्ल वर्ण के भी पाँच भंग होते हैं । [ ५ भंग ]
इसी प्रकार काला, लाल, पीला और शुक्ल वर्ण के भी पाँच भंग होते हैं । [ ५ भंग ]
इसी प्रकार नीला, लाल, पीला और शुक्ल वर्ण के भी पाँच भंग होते हैं । [ ५ भंग ]
इस प्रकार चतु:संयोगी २५ भंग होते हैं।
Jain Education International
For Private & Personal Use Only
www.jainelibrary.org