________________
पुद्गल-कोश
२०७ १ द्रव्य की अपेक्षा वर्गणा। परमाणु पुद्गलों की एक वर्गणा होती है। इसी प्रकार द्विप्रदेशी स्कंधों यावत् अनंतप्रदेशी स्कंधों की प्रत्येक की एक वर्गणा होती है। •२ क्षेत्र की अपेक्षा वर्गणा
एक प्रदेशावगाढ पुद्गलों की एक वर्गणा होती है। इसी प्रकार दो प्रदेशागगाढ पुद्गलों की यावत् असंख्यात प्रदेशावगाढ पुद्गलों की प्रत्येक की एक वर्गणा होती है। .३ काल-स्थिति की अपेक्षा वर्गणा
एक समय की स्थितिवाले पुद्गलों की एक समय की स्थिति की अपेक्षा एक वर्गणा होती है। इसी प्रकार दो समय की स्थितिवाले पुद्गलों की यावत् असंख्यात समय की स्थितिवाले पुद्गलों की उस-उस स्थिति की अपेक्षा एक वर्गणा होती है। .४ भाव की अपेक्षा वर्गणा
एक गुण कृष्णवर्णवाले पुद्गलों की एक गुण कृष्णवर्ण की अपेक्षा एक वर्गणा होती है। इसी प्रकार द्विगुण यावत् असंख्यात गुण कृष्णवर्णवाले पुद्गलों की उसउस वर्ण की अपेक्षा एक वर्गणा होती है तथा अनंतगुण कृष्णवर्णवाले पुद्गलों की एक वर्गणा होती है। इसी प्रकार नील, रक्त, पीत तथा शुक्लवर्ण के पुद्गलों की वर्गणा के विषय में समझना चाहिए।
एक गुण सुगंधवाले पुद्गलों की एक गुण सुगंध की अपेक्षा एक वर्गणा होती है । इसी प्रकार द्विगुण सुगंधवाले यावत असंख्यातगुण सुगंधवाले पुद्गलों को उस-उस सुगन्ध की अपेक्षा एक वर्गणा होती है तथा अनंतगुण सुगंधवाले पुद्गलों की एक वर्गणा होती है। इसी प्रकार दुर्गंधवाले पुद्गलों की वर्गणा के विषय में भी समझना चाहिए। ____एक गुण तिक्तरसवाले पुद्गलों की एक तिक्तरस की अपेक्षा एक वर्गणा होती है। इसी प्रकार द्विगुण यावत् असंख्यातगुण तिक्तरसवाले पुद्गलों की उस-उस रस की अपेक्षा एक वर्गणा होती है तथा अनंतगुण तिक्तरसवाले पुद्गलों की एक वर्गणा होती है । इसी प्रकार कटु-कषाय-आम्ल-मधुर रस के पुद्गलों की वर्गणा के विषय में भी समझना चाहिए।
एक गुण कर्कशस्पशंवाले पुद्गलों की एक गुण कर्कशस्पर्श को अपेक्षा एक वर्गणी होती है। इसी प्रकार द्विगुण यावत् अनंतगुण कर्कशस्पर्शवाले पुद्गलों की उस-उस
Jain Education International
For Private & Personal Use Only
www.jainelibrary.org