________________
३८४
पुद्गल-कोश इस प्रकार तीन प्रदेशी स्कंध में स्पर्श के कुल २५ (४+१२+९ - २५ भंग) भंग होते हैं।
इस प्रकार तीन प्रदेशी स्कंध में वर्ण के ४५, गंध के ५, रस के ४५ और स्पर्श के २५ –ये सब मिलकर १२० भंग होते हैं।
३-चार प्रदेशी स्कंध में वर्ण-गंध-रस-स्पर्श
चार प्रदेशी स्कंध में कदाचित् एक वर्ण, कदाचित् दो वर्ण, कदाचित् तीन वर्ण, कदाचित् चार वर्ण, कदाचित् एक गंध, कदाचित् दो गंध, कदाचित् एक रस, कदाचित् दो रस, कदाचित् तीन रस, कदाचित् चार रस, कदाचित् दो स्पर्श, कदाचित् तीन स्पर्श और कदाचित् चार स्पर्श होते हैं।
यदि चार प्रदेशी स्कंध में एक वर्ण हो तो-कदाचित् कृष्णवर्ण यावत् कदाचित् शुक्लवर्ण होता है अर्थात् कदाचित् पाँच वर्षों में से कोई एक वर्ण होता है । [१-५]
यदि चार प्रदेशी स्कंध में दो वर्ण हो तो-(१) कदाचित् एक अंश काला और एक अंश नीला वर्ण वाला होता है, (२) कदाचित् एक अंश काला और दो अंश नीला वर्ण होता है, (३) कदाचित् दो अंश काला और एक अंश नीला वर्ण होता है, (४) कदाचित् दो अंश काला और दो अंश नीला वर्ण होता है, (५) कदाचित् एक अंश काला और एक अंश लाल वर्ण वाला होता है, (६) कदाचित् एक अंश काला और दो अंश लाल वर्ण वाला होता है, (७) कदाचित् दो अंश काला और एक अंश लाल वर्ण होता है, (८) कदाचित् दो अंश काला और दो अंश लाल वर्ण वाला होता है । [ ८ भंग ]
इसी प्रकार काले वर्ण के पीले वर्ण के साथ; काले वर्ण के शुक्ल वर्ण के साथ; नीले वर्ण के लाल वर्ण के साथ; नीले वर्ण के पीले वर्ण के साथ; नीले वर्ण के शुक्ल वर्ण के साथ; लाल वर्ण के पीले वर्ण के साथ, लाल वर्ण के शुक्ल वर्ण के साथ तथा पीले वर्ण के शुक्ल वर्ण के साथ चार-चार भग जानना चाहिए। [ ४४८ = ३२ भंग ]
इस प्रकार इन दस द्विक संयोग के ४० भंग होते हैं।
यदि चार प्रदेशी स्कंध में तीन वर्ण हो तो-(१) कदाचित् काला, नीला और लाल वर्ण होता है, (२) कदाचित् एक अंश काला, एक अंश नीला और अनेक अंश लाल वर्ण होता है, (३) कदाचित् एक अंश काला, अनेक अंश नीला, एक अंश लाल वर्ण होता है, (४) कदाचित् अनेक अंश काला, एक नीला और एक
Jain Education International
For Private & Personal Use Only
www.jainelibrary.org