________________
पुद्गल-कोश
३२९ जघन्य गुण शीतस्पर्शवाले परमाणु पुद्गल जघन्य गुण शीतस्पर्शवाले परमाणु पुद्गल से सुगन्ध पर्याय रूप से षट्स्थान न्यूनाधिक है अवथा तुल्य है ।
इसी प्रकार जघन्य गुण शीतस्पर्शवाले परमाणु पुद्गल जघन्य गुण शीतस्पर्शवाले परमाणु पुद्गल से दुर्गन्ध पर्याय रूप से भी षट्स्थान न्यूनाधिक है अथवा तुल्य है ।
जघन्य गुण शीतस्पर्शवाले परमाणु पुद्गल जघन्य गुण शीतस्पर्शवाले परमाणु पुद्गल से तिक्तरस पर्याय रूप से षट्स्थान न्यूनाधिक है अथवा तुल्य है।
जिस प्रकार तिक्तरस पर्याय रूप से जघन्य गुण शीत स्पर्शवाले परमाणु पुदगल जघन्य गुण शीत स्पर्शवाले परमाणु पुद्गल से षट्स्थान न्यूनाधिक है अथवा तुल्य है वैसे ही कटुक-कषाय-आम्ल-मधुर रस पर्याय रूप से जघन्य गुण शीतस्पर्शवाले परमाणु पुद्गल से षट्स्थान न्यूनाधिक है अथवा तुल्य है।
जघन्य गुण शीतस्पर्शवाले परमाणु पुद्गल जघन्य गुण शीतस्पर्शवाले परमाणु पुद्गल से शीतस्पर्श पर्याय रूप से तुल्य है ।
जघन्य गुण शीतस्पर्शवाले परमाणु पुद्गलों में उष्ण स्पर्श नहीं होता है अतः उनमें उष्ण स्पर्श का निषेध किया गया है ।
जघन्य गुण शीतस्पर्शवाले परमाणु पुद्गल जघन्य गुण शीतस्पर्शवाले परमाण पुद्गल से स्निग्ध स्पर्श पर्याय रूप से षट्स्थान न्यूनाधिक है अथवा तुल्य है।
इसी प्रकार जघन्य गुण शीत स्पर्शवाले परमाणु पुद्गल जघन्य गुण शीत स्पर्शवाले परमाणु पुद्गल से रूक्ष स्पर्श पर्याय रूप से भी षट्स्थान न्यूनाधिक है अथवा तुल्य है।
उत्कृष्ट गुण शीतस्पर्श परमाणु पुद्गल में अनंत पर्याय होते हैं ।
उत्कृष्ट गुण शीतस्पर्शवाले परमाणु पुद्गल का अन्यान्य उत्कृष्ट गुण शीतस्पर्श वाले परमाणु पुद्गल से तुलना
(१) द्रव्यार्थ से-तुल्य । (२) प्रदेशार्थ से-तुल्य । (३) अवगाहनार्थ से-तुल्य । (४) स्थिति अपेक्षा से-चतुःस्थान हीनाधिक व तुल्य । (५) वर्ण-गंध-रस अपेक्षा से-षट्स्थान हीनाधिक वा तुल्य ।
Jain Education International
For Private & Personal Use Only
www.jainelibrary.org