________________
श्री कुन्दकुन्दस्वामिने नमः श्रीमद्भगवत्कुन्दकुन्दाचार्यदेवप्रणीत
नियमसार श्रीपद्मप्रभमलधारिदेव विरचित तात्पर्यवृत्ति सहित
--१
जीव अधिकार
(मालिनी)
स्वयि सति परमात्मन्मादृशान्मोहमुग्धान कथमतनुवशत्वान्बुद्ध केशान्यजेऽहम् । सुगतमगधरं वा वागघीशं शिवं वा
जितभवमभिवन्दे भासुरं श्रोजिनं वा ॥१॥ - - - - - -- - - - - - - - -- -
(१) इलोकार्थ-हे परमात्मन् ! आपके होते हुए मैं मुझ जैसे ( संसारी) तथा मोह से मुग्ध और कामदेव के वशीभूत हुए ऐसे ब्रह्मा-विष्णु-महेश को कैसे पूज सकता हूं ? अर्थात् नहीं पूज सकता हूं । जिन्होंने भव-संसार अथवा भव-कामदेव को जीत लिया है मैं उनकी वंदना करता हूं। वे चाहे सुगत हों, गिरिधर हों अथवा ब्रह्मा हों, शिव हों अथवा शोभायमान श्री जिनेंद्र भगवान हों ।