________________ सेठियाजेनग्रन्थमाला एक गोली बना लें पीछे इस गोली में छह माशे गुड मिलाकर रात को सोने के पहले खालें / जब तक हैजे का भय रहे, रोज़ इसी तरह गोली बनाकर रातको खाया करें। यह गोली दूसरों को भी बताइये / इस गोली को नित्य खाने वाले पर हैजे का कुछ भी असर नहीं होता, यह बात आज़माई हुई है। 16 हैजे से बचने का दूसरा उपाय - भोजन करने के बाद रात(शाम)को थोड़ी सी प्याज़ कूटकर उस का रस निकाल लोउस में एक चने बराबर हींग, डेढ़ माशे सौंफ और डेढ़ माशे धनिया मिलाकर खा जाओ / हैजे के समय रोज, रात को, अच्छे शरीर में यह नुस्वा काम में लाने से है ज़ा कदापि न होगा। 67 हैजे के दिनों में कपूर का चिराग जलाओ / हाथ, जेच या रूमाल में कपूर रक्खो और उसे बार बार सूचो / (2) यदि बहुत ही जोर से बीमारी फैल रही हो और मनुष्य पर मनुष्य मरते हों, तो अपने निवास स्थान को छोड़कर कुछ दिन के लिए ऐसी जगह में चले जाओ, जहां कुछ बीमारी न हो और,जहां का जल- वायु अच्छा हो। 68 हैजे के लक्षण - हैजे की पहिली अवस्था में रोगी का जी मचलाता है और फिर बारम्बार वमन और पतले दस्त होते हैं / दूसरी अवस्था में, जीभ में काटे पड़ जाते हैं, प्यास का जोर बढ़ जाता है, नाड़ी की चाल मन्दी पड़ने लगती है और कुछ कुछ