Book Title: Gommatsara Jivkand
Author(s): Nemichandra Siddhant Chakravarti, Jawaharlal Shastri
Publisher: Raghunath Jain Shodh Sansthan Jodhpur
View full book text
________________
गाथा ४०८ ४०६
काण्डक
प्रथम
द्वितीय
तृतीय
चतुर्थ
पञ्चम
षष्ठ
सप्तम
अष्टम
नवम
दसव
ग्यारहवाँ
बारहवाँ
१३ वें से १६ वें तक
क्षेत्र
जघन्य --- अंगुल के
संख्यातवें भाग
• उत्कृष्ट - अंगुल के संख्यातवें भाग
घनांगुल
पृथक्त्व घनांगुल
हस्तप्रमाण
एक कोस
एक योजन
पच्चीस योजन
भरतक्षेत्र
जम्बूद्वीप
मनुष्यलोक रुचक द्वीप
संख्यात द्वीपसमुद्र श्रसंख्यात द्वीपसमुद्र
ज्ञानमार्गगणा/४९७
काल
श्रावली का प्रसंख्यातवाँ भाग
आवली का संख्यातवाँ भाग
कुछ कम एक मावली
·
श्रावली आवली पृथक्त्व अन्तर्मुहूर्त भिन्न मुहूर्त
कुछ कम एक दिन अर्ध मास
साधिक एक मास
एक वर्ष
वर्ष पृथक्त्व
संख्यात वर्ष
असंख्यात वर्ष |
काण्डकों में ध्रुज व अध्रुव वृद्धि
कालव से सेवहिद- खेतविसेसो धुवा हवे चड्ढी ।
श्रद्धवबड्ढीवि पुणो अविरुद्ध इट्ठकंडम्मि || ४०६ || अंगुल संभागं संखं या अंगुलं च संखसंखं एवं सेठीपरस्स
तस्सेव । श्रद्ध ु घ
बजे ||४०||
गाथार्थ - कालविशेष से क्षेत्रविशेष को भाजित करने पर बवृद्धियों का प्रमाण आता है । इष्टकाण्डक में अनव वृद्धि का भी विरोध नहीं है । घनांगुल के प्रसंख्यातवें भाग वा घनांगुल के संख्यातवें भाग व अंगुलमात्र, वा संख्यात घनांगुल मात्र वा प्रसंख्यात घनांगुलप्रमाण क्षेत्र की वृद्धि होने पर एक समय की वृद्धि होती है, इसी प्रकार से रणी व जगत्प्रतर के आश्रय से अव वृद्धियों का कथन करना चाहिए ॥४०८-४०६ ॥
विशेषार्थ- जघन्य काल (आवली का असंख्यातवाँ भाग) को कुछ कम ग्रावली में से घटाकर शेष का विरलन कर जधन्यक्षेत्र (अंगुल का प्रसंख्यातवाँ भाग) से होन घनांगुल को समखण्ड करके प्रत्येक समय के ऊपर देकर अवस्थित व अनवस्थित वृद्धि के विकल्पों में अंगुल के असंख्यातवें भाग व संख्यातवें मात्र क्षेत्र विकल्पों के बढ़ने पर ( बीतने पर ) काल में एक समय बढ़ना है, पूर्व के (गा. ४०१ के) समान ऐसी प्ररूपणा करनी चाहिए। इस प्रकार जाकर अनुत्तर विमानवासी देव काल की अपेक्षा पल्योपम के असंख्यातवें भाग और क्षेत्र की अपेक्षा समस्त लोकनाली को जानते हैं । श्रतएव जघन्य काल से रहित पत्थोपम के असंख्यातवें भाग का विरलन कर जघन्य क्षेत्र से होन जघन्य आदि अध्वान को समखण्ड करके देने पर प्रत्येक रूप के प्रति असंख्यात जगत्प्रतर मात्र लोक का प्रसंख्यातवां भाग प्राप्त होता है । यहाँ एकरूपधरित मात्र क्षेत्र विकल्पों के बीत जाने पर काल में एक समय बढ़ता है,