Book Title: Gommatsara Jivkand
Author(s): Nemichandra Siddhant Chakravarti, Jawaharlal Shastri
Publisher: Raghunath Jain Shodh Sansthan Jodhpur

View full book text
Previous | Next

Page 793
________________ गाथा ७०१ ग्रन्तर्भाव / ७५६ में तेजोलेश्यावाले के संजीपर्याप्त व संजीपर्याप्त ये दो जीवसमास होते हैं।' क्योंकि पंचेन्द्रिय अवशिष्ट शुभलेश्य में भी मात्र संजोपर्याप्ति व संजी संजी के लेश्या अशुभ ही होते हैं पर्याप्त ये दो जीवममाग होते हैं। भव्यमाणा में भव्य व भव्य दोनों में १४ जीवसमास होते हैं। सम्यक्त्वमार्गरण में सभ्यष्ट के पर्याप्त अपर्याप्त ये दो जीवसनाम होते हैं | तथा अतीत जीवसमास हैं। तथा विशेष यह कि ऐसा सर्वत्र ( मार्गणा में ) लगा लेना चाहिए पर यथासम्भव | | '' ये ही जोवसमास क्षामित्व में होते हैं। वेदक सम्यक्वी व उपशमसम्यक्त्री में भी ये ही दो जानने चाहिए। मिथ्याष्टि के १४ जीवसमास व सासादन के दो' जीवसभास होते हैं । यह भगवान वीरसेनाचार्य आदि का मत है, परन्तु पञ्चसंग्रहकार आदि के मतानुसार सातों अपर्याप्त व संज्ञी पर्याप्त इन जीवसमासों में सासादनसम्यक्त्व सम्भव है। सम्यग्मिथ्यात्व के मात्र संज्ञीपर्याप्त जीवसमास होता है। संज्ञीमागंणा में संज्ञी में तत्सम्बन्धी वो जीवसमास (स (संजी पर्याप्त व अपर्याप्त ) तथा संज्ञी में भी प्रसंज़ी सम्बन्धी १२ जीवममास होते हैं। (संजी सम्बन्धी को को छोड़कर बाकी के १२) | ग्राहारमार्गणा में आहारक के सभी १४ जीवसमास होते हैं तथा अनाहारक के अपर्याप्त ७ व योगी का संज्ञी पर्याप्त सम्बन्धी १. ऐसे व जीवसमास हैं।" व अतीत जीवसमास भी। गुणस्थानों में पर्याप्ति और प्राण पज्जत्ती पारणावि य सुगमा भाविदियं रंग जोगिहि | तहिं वाचुस्सासाउगकायत्तिगबुगमजोगिरणो प्राऊ ॥७०१ ॥ * गाथार्थ पर्याप्त और प्राण सुगम हैं। सयोगकेवली में भावेन्द्रिय नहीं है। सो वहाँ ४ प्रा होते हैं - वचन, श्वासोच्छ्वास आयु और कायवल अथवा यहाँ तीन व दो प्राण भी होते हैं । अयोगी के मात्र ग्रायुप्राग़ा होता है ॥७०१३ ॥ विशेषार्थ - वारहवें गुगास्थान तक सब पर्याप्ति व सब प्राण होते हैं । सयोगी के द्रव्य-इन्द्रियों की दृष्टि ( अपेक्षा) से छह पर्याप्तियाँ हैं और उपयुक्त ४ प्राण पाँच इन्द्रियप्राण व १ मनःप्राण, ये कुल ६ प्राण यहाँ नहीं हैं। इस प्रकार सयोगकेवली के इन ४ प्रारणों में मे वचनयोग के विश्रान्त हो जाने पर तीन प्राण ही रहते हैं तथा फिर उच्छवास निश्वास की विधारित होने पर दो प्राण रहते ३. घ. २ / ००१००३ प्रा. पं सं. शतक १. च. २/७३६ व पं सं. ४ /१८/८५ | २. घ. २/५८६ ५६० । ५. वीरमेनाचार्य : नेमिचन्द्राचार्य गो. जी. ६९६ ८५ / गा. १८ । ४. ध. २०४३० एवं गो. जी. ६६६ । म.पं.सं. इत्यादीनाम् इति । ४/२०१८६ | ६. पं. संग्रह ४।१६।०५। ७. व. २१४३२ व पं. सं ४।१६।८४-७५ | ६. प्रा. पं सं. 1 शतक ४, सा. २० १.८६ ॥

Loading...

Page Navigation
1 ... 791 792 793 794 795 796 797 798 799 800 801 802 803 804 805 806 807 808 809 810 811 812 813 814 815 816 817 818 819 820 821 822 823 824 825 826 827 828 829 830 831 832 833