________________
( १४७ )
करना | काउसरग करने के अनन्तर और रात्रिप्रतिक्रमणका समय हो तब तक अति निद्रा आदि प्रमाद होवे तो पुनः काउसग्ग करना । किसी समय दिनमें निद्रा लेते कुस्वप्न आवे तो भी इसी प्रकार से काउस्सग्ग करना ऐसा ज्ञात होता है; परन्तु वह उसी समय करना ? कि संध्या समय प्रतिक्रमणके अवसर पर करना ? यह बहुश्रुत जाने ।
विवेकविलासादिग्रंथ में तो यह कहा है कि, उत्तम स्वप्न देखा हो तो पुनः सोना नहीं, और सूर्योदय होने पर वह स्वप्न गुरुको कहना । दुःस्वप्न देखने में आवे तो इससे प्रतिकूल करना, अर्थात् देखते ही पुनः सो जाना, और किसीके सन्मुख कहना भी नहीं । जिसके शरीर में कफ, वात, पित्तका प्रकोप अथवा किसी जातिका रोग न होवे तथा जो शान्त, धार्मिक और जितेन्द्रिय हो उसी पुरुष के शुभ अथवा अशुभ स्वप्न सच्चे होते हैं । १ अनुभव की हुई बातसे २ सुनी हुई बातसे, ३ देखी हुई बातसे, ४ प्रकृतिके अजीर्णादि विकारसे, ५ स्वभाव से ६ निरन्तर चिन्तासे, ७ देवतादिकके उपदेशसे, ८ धर्मकार्य के प्रभाव से तथा ९ अतिशय पापसे, ऐसे नौकारणों से मनुष्यको नौ प्रकारके स्वप्न आते हैं । पहिले छः कारण से दिखे हुए शुभ अथवा अशुभ स्वम निष्फल होते हैं, और अन्तके तीन कारणोंसे दिखे हुए शुभ अथवा अशुभ स्वप्न अपना फल देनेवाले होते हैं । रात्रि के पहले, दूसरे, तीसरे और