________________
( ४०२ )
कि, काष्ठका आधार मिलने पर तो लोहा व पाषाणआदि भी पानी में तैरते हैं. ऐसा सुनते हैं कि
-------
46
एक भाग्यशाली श्रेष्ठी था. उसका मुनीम बडा ही विचक्षण था. वह भाग्यहीन होते हुए भी श्रेष्ठी के सम्बन्ध से धनवान होगया. जब श्रेष्ठीका देहान्त होगया तब वह भी पुनः निर्धन होगया. तदनन्तर वह श्रेष्ठी के पुत्रों के पास रहने - की इच्छा करता था, परन्तु उसे निर्धन जान वे एक अक्षर भी मुंहसे न बोलते थे. तब उसने दो तीन अच्छे मनुष्यों को साक्षी रखकर युक्तिसे श्रेष्ठी की जूनी बहीमें अपने हाथसे लिखा कि, श्रेष्ठ दो हजार टंक मुझे देना है. " यह कार्य उसने बहुत ही गुप्त रीति से किया. एकसमय इस लेख पर श्रेष्ठ पुत्रों की दृष्टि पडी, तब उन्होंने मुनीम से दो हजार टंककी मांगनी करी. उसने कहा " व्यापारके निमित्त थोडा द्रव्य मुझे दो तो मैं थोड़े ही समय में तुम्हारा कर्ज चुका दूंगा." तदनुसार उन्होंने इसको कुछ द्रव्य दिया. जिससे इसने बहुत द्रव्य सम्पादन किया. तब पुनः श्रेष्ठीपुत्रोंने अपना लेना मांगा तो मुनीमने साक्षी सहित यथार्थ बात कह दी. इस प्रकार श्रेष्ठटीपुत्रों के आश्रयसे वह पुनः धनवान होगया.
निर्दयत्व महङ्कारस्तृष्णा कर्कशभाषणम् ।
नीचपात्र प्रियत्वं च पञ्च श्रीसहचारिणः ॥ १ ॥