________________
(३८०)
जिस समय स्वामी थका हुआ, क्षुधा अथवा तृपासे पीडित, क्रोधित, किसी काम में लगा हुआ, सोनेके विचार में तथा अन्य किसीकी विनती सुननेमें लगा हुआ हो उस समय सेवकने उससे न बोलना. सेवकने राजा ही के समान राजमाता, पटरानी, युवराज, मुख्य मन्त्री, राजगुरु व द्वारपाल इतने मनुष्यों के साथ भी बर्ताव करना चाहिये. " पहिले मैंने ही इसे सुलगाया है, अतः मैं इसकी अवहेलना करूं, तो भी यह मुझे नहीं जलावेगा, ” ऐसे अयोग्यविचारेस जो मनुष्य अपनी अंगुली दीपक पर धरे, तो वह तत्काल जला देता है, वैसे ही " मैंने ही इसे हिकमतसे राजपदवी पर पहुंचाया है, अत: चाहे कुछ भी व्यवहार करूं, पर यह मुझ पर रुष्ट नहीं होगा. " ऐसे व्यर्थविचारसे जो कोई मनुष्य राजाको अंगुली लगावे तो वह रुष्ट हुए बिना नहीं रहता अतएव इस प्रकार कार्य करना कि वह रुष्ट न होवे. कोई पुरुष राजाको बहुत मान्य हो तो भी वह इस बातका गर्व न करे. कारण कि, " गर्व विनाशका मूल है. " इस विषय पर सुनते हैं कि:दिल्लीनगर में बादशाह के प्रधानमन्त्रीको बडा गर्व हुआ. वह मनमें समझने लगा कि, राज्य मेरे आधार ही पर टिक रहा है. " एक समय किसी बडे मनुष्यके सन्मुख उसने वैसी गर्वकी बात प्रकट भी करी. यह बात बादशाहके कान में पहुंचते ही उसने प्रधानमन्त्रीको पदच्युत कर दिया और
66