________________ पूर्णता-1 ऐन्द्रश्रीसुखमग्नेन, लीलालग्नमिवाखिलम्। सच्चिदानन्दपूर्णेन पूर्ण जगदवेक्ष्यते // 1 // बन ऐन्द्र-सुख में मग्न देखे इन्द्र जग को हर्ष में। सच्चिदानन्दी देखते त्यों ज्ञान के उत्कर्ष में। हर चेतना में ज्ञान दर्शन चरण की संपूर्णता। ये वचन है उनके जिन्होंने प्राप्त की श्रुत पूर्णता // 1 // जिस प्रकार लक्ष्मी सुख में मग्न बना इन्द्र समस्त जगत को सुख में मग्न बना देखता है। उसी प्रकार सम्यक् ज्ञान, दर्शन और चारित्र से पूर्ण ऐसा सच्चिदानन्द योगी जगत को दर्शन, ज्ञान चरित्र से पूर्ण देखता है। TOTALITY God Indra (the god of gods) preceives the words to be content with earthly pleasures simply because he himself is contented in the company of his spouse Laxmi (the goddes of wealth), likewise a "Yogi" absorbed in celestial bliss due to right knowledge, right perception and right conduct, perceives the world to be replete with knowledge, perception and good conduct. {1}