________________ या सृष्टिब्रह्मणो / बाह्या, बाह्यापेक्षावलम्बिनी। मुनेः परानपेक्षाऽन्तर्गुणसृष्टिस्ततोऽधिका।7॥ ऐश्वर्यशाली ब्रह्म जी जब बाह्य जग रचना करे। उसमें अपेक्षा बाह्य कारण की, न बिन कुछ भी करे॥ निरपेक्ष होकर आत्म में गुण सृष्टि मंगल जो करे। मुनिराज ब्रह्मा से भी ऊंचे आत्मश्रुत पदवी वरे॥7॥ ब्रह्मा की सृष्टि तो बाह्य जगत रूप है और बाह्य की अपेक्षा पर अवलम्बत है, जबकि मुनि की अन्तरंग गुण+सृष्टि तो अन्यों की अपेक्षा रहित है, अत: यह अधिक अर्थात् उत्कृष्ट है। This world which is created by Brahma the Creator is an externalization and is dependent on external factors. But the internal world of a munis heart is definitely superior for it is independent of extraneous factors and is extramundane. {159)